राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा और प्रतापगढ़ में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 घायल, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा

कोटा जिले के सांगोद और प्रतापगढ़ में मंगलवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident News) में 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. प्रतापगढ़ में हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

road accident, Kota News , Pratapgarh News
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक

By

Published : Jun 22, 2021, 11:12 PM IST

सांगोद(कोटा)/ प्रतापगढ़. कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र और प्रतापगढ़ में मंगलवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accident News) में तीन लोग घायल हो गए. इनमे से प्रतापगढ़ में हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कोटा के सांगोद क्षेत्र के स्टेट हाइवे 51 पर तालची गांव के समीप मंगलवार को दो बाइक सवार रोड किनारे लगी रेलिंग से टकरा गए जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी सांगोद अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कोटा रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को हंसराज मेघवाल (45) व गजानंद नायक (48) दोनों बाइक से अपने गांव डाबरी से सांगोद की ओर आ रहे थे. इस दौरान अज्ञात कारणों से तालची गांव के समीप दोनों सड़क की साइड पर लगी रेलिंग से टकरा गए जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए. इसी दौरान वहां से गुजर रहे पार्षद विपिन नंदवाना व सांगोद एसडीएम अंजना सहरावत ने दोनों घायलों को सड़क पर पड़ा देखा अपने वाहन से दोनों को सांगोद अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।

पढ़ें: अलवर: टेंपो पलटने से 14 वर्षीय किशोर की मौत, घायल चालक अस्पताल में भर्ती

प्रतापगढ़ में एक बाइक सवार की मौत

प्रतापगढ़ के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के बानसी के समीप सीता माता वन्य जीव अभयारण्य के समीपी डबेला गांव में वन नाके के पास मंगलवार भोर में चार बजे हुई दुर्घटना में एक बाइक सवार घायल हो गया. उसे वन विभाग की टीम की मदद से बड़ीसादड़ी चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. सहायक वनपाल शंभू सिंह ने बताया कि मंगलवार भोर में बानसी वन रेंज पर नियुक्त वन रक्षक अजय पाल सिंह ने फोन कर सूचना दी कि किसी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई है कि बड़ी तादाद में जंगल से लकड़ी काटकर अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही है. जब वो वहां पहुंचा, तो उसकी नजर एक मोटरसाइकिल पर गई, जिस पर पीछे सागवान के गट्टे बंधे हुए थे.

अनुमान है कि बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया होगा और गिरकर वह दुर्घटना का शिकार हो गया. सिर पर चोट लगने से खून बहने लगा जिससे वह अचेत हो गया. घायल की पहचान धरियावद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चित्तौडिय़ा के गांव पांचा गुड़ा निवासी शंकर लाल पुत्र रामा रावत (50) के रूप में हुई. बड़ीसादड़ी में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृत्यु की सूचना पर परिजन एवं रिश्तेदार एकत्रित हो गए. मृतक के भाई दामला रावत ने वन विभाग पर घटना के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details