कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके के ताथेड़ में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. ऐसे में कैथून थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही उसके साथ मारपीट कर हत्या करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है. आरोपी और मृतक दोनों पड़ोसी हैं. जिनकी आपसी कहासुनी को लेकर ही लड़ाई झगड़ा हुआ था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के दिन आरोपी ने शराब पी हुई थी.
मामले के अनुसार जिले के ग्रामीण इलाके के कैथून के ताथेड़ गांव में रहने वाले 50 वर्षीय भागचंद धोबी पर उसके पड़ोस में ही रहने वाले धनराज धोबी ने शनिवार देर रात को हमला कर दिया. जिसमें शराब के नशे में धनराज लें डंडे ही डंडे से उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद भागचंद अधमरा हो गया और वह बेहोश होकर गिर गया. गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर आए, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.