कोटा.शहर में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जल्दी ही कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर होते जा रहे हैं. जिसमें 108 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. जिनमें से रविवार को जिला प्रशासन और मेडिकल टीम की अगुवाई में 9 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. वहीं, सभी ने उनका ताली बजाकर अभिवादन किया.
कोटा कलेक्टर ओम कसेरा ने कहा कि कोटा मेडिकल टीम सबसे बेस्ट टीम है. जिसमें आज तक 150 केसेज पॉजिटिव आये है उसके बाद भी 100 मरीज अभी तक नेगिटिव हो चुके है. इसके लिए पूरी मेडिकल टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. वहीं, रविवार को हमनें नौ मरीजो को घर भेजा है. अब ये क्रम लगातार जारी रहेगा.
कोटा मेडिकल कॉलेज से 9 मरीज हुए डिस्चार्ज ओम कसेरा ने बताया कि जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव से रिकवर हुए हैं उनको 14 दिन अस्पताल में ही क्वॉरेंटाइन कर उसके बाद घर भेजने का क्रम जारी रहेगा. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना ने बताया कि पूरी टीम के सहयोग से ही आज मरीजों को रिकवर किया गया है. वहीं, इसमे प्रोटोकॉल के आधार पर ही इनको रिकवर करने में सहयोग मिला है. जिससे मरीज जल्दी ही रिकवर हुए हैं.
पढ़ें-कोटा: सांगोद में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पहली कार्रवाई, 22 लोगों से वसूला गया जुर्माना
मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जब 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया तो मरीजों का पूरी मेडिकल टीम के साथ प्रशासनिक टीम ने भी ताली बजाकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान मरीजों ने पूरी मेडिकल टीम का सेल्यूट कर धन्यवाद दिया.