कोटा. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार सुबह जारी हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में 8 और नए केस सामने आए हैं. ये सभी केस शहर के चंद्रघंटा, इंद्रा मार्केट और बोरखेड़ा रोड स्थित मल्टी बिल्डिंग से आए हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 231 पर पहुंच गई है. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
कोटा में कोरोना के 8 नए नाम केस शुक्रवार को आई रिपोर्ट में चंद्रघंटा में 16 साल के युवक के साथ 39, 40 और 42 साल के पुरुषों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी इलाके से 35 और 52 साल की महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसके अलावा इंद्रामार्केट में 48 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, बोरखेड़ा रोड स्थित मल्टी बिल्डिंग में रहने वाला 35 साल का पुरुष भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.
पढ़ेंःजोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत
लगातार नए एरिया में जा रहा संक्रमण
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार नए-नए इलाकों में पहुंच रहा है. अब बोरखेड़ा इलाके से भी एक मरीज सामने आया है. जिसके बाद जिला प्रशासन बोरखेड़ा थाना इलाके को जीरो मोबिलिटी एरिया बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके पहले महावीर नगर विस्तार योजना से पॉजिटिव केस सामने आया था. वहीं, केशवपुरा और श्रीनाथपुरम से भी पॉजिटिव केसों का संपर्क जुड़ा हुआ है. इसके अलावा छावनी, दादाबाड़ी, अनंतपुरा और कुन्हाड़ी में भी कोरोना पहुंचा है.
पढ़ेंःविदेश में फंसे छात्रों से विदेश राज्य मंत्री और BJP प्रदेशाध्यक्ष ने की बात, 7 दिन में वतन वापसी का दिया आश्वासन
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 116 मरीज
जिले में अब तक 116 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर को लौट चुके हैं. इसमें झालावाड़ के भर्ती मरीज भी शामिल हैं. गुरुवार को भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में संचालित कोविड-19 डेडीकेटेड हॉस्पिटल से 10 मरीजों की छुट्टी हुई है. इन मरीजों में आठ चंद्रघंटा, एक झालरापाटन और एक पाटन पोल के रहने वाले हैं. इन सभी के दो बार टेस्ट नेगेटिव आए थे.