राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: सुभाष नगर बॉम्बे योजना से भी 3 संक्रमित, आंकड़ा 448 पर पहुंचा - covid 19 latest update

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं, कोटा में शनिवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 3 केस सुभाष नगर बॉम्बे योजना के भी है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 448 हो गई है.

राजस्थान  की खबर, kota news
कोटा में सामने आए 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 30, 2020, 12:30 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 3 नए केस सुभाष नगर बॉम्बे योजना के भी शामिल हैं. वहीं बचे हुए पांचों केस छावनी और कोटड़ी इलाके के हैं. जिनमें एक बंगाली कॉलोनी का भी 9 वर्षीय बच्चा संक्रमित पाया गया. कोटडी एरिया से शुक्रवार को सवारी ऑटो चालक संक्रमित मिला था. 50 वर्षीय मां भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. आज के सभी नए संक्रमित मिलाकर कोटा का आंकड़ा 448 पहुंच गया है. बारां और बूंदी के भी दो लोग पॉजिटिव आए हैं. इनमें 15 वर्षीय किशोरी और 60 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं.

छावनी निवासी 28 वर्षीय युवक रेलवे में ठेकेदार के पास कार्यरत है, जो कि ट्रेनों में जनरेटर रूम का टेक्नीशियन है. ट्रेनों का संचालन बंद होने से वो कार्य पर नहीं जा पा रहा था. ये युवक भोई मोहल्ला छावनी में रहता है. जिसको लगातार बुखार आ रहा था. ऐसे में सीएमएचओ ऑफिस में कार्यरत परिचित के जरिए जांच करवाई गई. जिसके बाद युवक कोरोना पॉजिटिव आया है.

पढ़ें-कोटा: टिड्डी दल कर्मिकों की निगरानी के विरोध में शिक्षक संघ ने CM गहलोत के नाम ज्ञापन भेजा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सुभाष नगर बॉम्बे योजना में रेंडम सैंपलिंग करवाई थी. इसमें तीन लोग पॉजिटिव आए हैं. जिनमें 32 वर्षीय महिला शामिल है, जो कि घरों पर झाड़ू पोछा करने का काम करती थी. उसका पति ऑटो चालक है. हालांकि लॉकडाउन के चलते दोनों कार्य पर नहीं जा रहे थे. इन्हीं के घर से थोड़ी दूर रहने वाला एक 47 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव आया है जो कि महावीर नगर थर्ड चौराहे स्थित निजी कॉलेज में लैब असिस्टेंट है. लगातार कॉलेज में कार्य के लिए भी जा रहा था. साथ ही इसी इलाके का एक 32 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details