राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में डिप्टी SP के ड्राइवर सहित 8 नए कोरोना केस, आंकड़ा 722 पहुंचा - 8 new corona positive case found in kota

कोटा में शनिवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिनमें पुलिस उप अधीक्षक तृतीय का ड्राइवर भी शामिल है. नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर कोटा का आंकड़ा 722 पहुंच गया है. वहीं जिले में अब तक 24 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.

kota news, rajasthan news, hindi news
कोटा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 722

By

Published : Jul 4, 2020, 4:17 PM IST

कोटा.मेडिकल कॉलेज कोटा ने शनिवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की सूची जारी की. जिसमें 8 नए नाम और जुड़ गए हैं. इनमें एक व्यक्ति पुलिस उप अधीक्षक तृतीय का ड्राइवर है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 722 पहुंच चुका हैं.

बता दें कि पॉजिटिव आया 34 वर्षीय ड्राइवर बारां रोड स्थित जय हिंद कॉलोनी में रहता है. उसके पिता भी पुलिस में ही कार्यरत हैं और पुलिस लाइन की मैस में ड्यूटी दे रहे हैं. वहीं छोटे भाई रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत है. पॉजिटिव ड्राइवर के संपर्क में आए अधिकारियों और पुलिस के जवानों की भी लाइन लिस्टिंग बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिनों में लगातार पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए हैं. इनमें शुक्रवार को ही मकबरा थाने का कांस्टेबल पॉजिटिव मिला है.

कोटा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 722

पत्नी के बाद अब पति भी पॉजिटिव मिला

कोटा के महावीर नगर इलाके में शुक्रवार को एक 42 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई थी और आज शनिवार को उसके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसका पति कार के शोरूम में कार्यरत है. इसके अलावा 27 वर्षीय युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बस से कोटा आया है. शुक्रवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे परिजन मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले गए. जहां पर उसका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें वह पॉजिटिव आया है.

नए अस्पताल का टेक्नीशियन भी संक्रमित

मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में बतौर ईसीजी टेक्नीशियन कार्यरत 42 साल का व्यक्ति भी संक्रमित आया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने 14 से 29 जून तक कोरोना वार्ड में ड्यूटी की थी. जिसके बाद उसे चार दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया था और शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. जिसमें उसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है.

नर्सिंग स्टाफ भी आया पॉजिटिव

शीला चौधरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स कार्यरत 27 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति 5 दिन पहले ही कोटा आया है. बुखार आने पर कोरोना की जांच करवाई गई. जिसमें वह पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा पुरानी सब्जी मंडी निवासी ज्वैलर की 16 वर्षीय बेटी भी पॉजिटिव आई है. वहीं केशवपुरा निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.

यह भी पढ़ें :कोरोनिल दवा पर राजस्थान हाईकोर्ट ने पतंजलि को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब

राजस्थान में कोरोना के कुल मामले

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार सुबह प्रदेश से 204 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19,256 हो गई है. वहीं बीते 12 घंटों में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 443 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details