राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना से 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 2 नए केस आने के बाद आंकड़ा 223

कोरोना ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में कोटा में दो नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. साथ ही 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है.

kota news, कोरोना वायरस
76 वर्षीय बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत

By

Published : May 7, 2020, 7:54 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब कोरोना नए कोटा की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार को दो नए केस सामने आए हैं जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 223 पहुंच गया है. इसके अलावा 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसकी आज ही कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई थी और आज दोपहर 3 बजे उनकी मौत हो गई.

बता दें कि ये बुजुर्ग मकबरा इलाके के निवासी थे. ये इलाका कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. चिकित्सकों के अनुसार बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ और मोटापा काफी था. ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

पढ़ें:कोटा: लॉकडाउन में चल रहे निर्माणकार्यों का जायजा लेने पहुंचें मंत्री धारीवाल

नए कोटा में सामने आ रहे मामले

नए कोटा से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. हाल ही में महावीर नगर विस्तार योजना निवासी 37 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है. इससे पहले केशवपुरा सेक्टर 7 में रहने वाली एक 32 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई थी, जो श्रीनाथपुरम इलाके में भी आवाजाही कर रही थी. वहीं दादा बाड़ी एरिया से एक मरीज पहले पॉजिटिव सामने आ चुका है. इसके अलावा रावतभाटा रोड, शिवपुरा से भी 3 केस सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details