कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब कोरोना नए कोटा की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार को दो नए केस सामने आए हैं जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 223 पहुंच गया है. इसके अलावा 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसकी आज ही कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई थी और आज दोपहर 3 बजे उनकी मौत हो गई.
बता दें कि ये बुजुर्ग मकबरा इलाके के निवासी थे. ये इलाका कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. चिकित्सकों के अनुसार बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ और मोटापा काफी था. ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.