कोटा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को तालेड़ा मेज नदी बस हादसे में पीड़ित परिवारों को मिलने आये. इससे पूर्व सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर परिवारों से मिलने जवाहर नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे.
जहां पर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली. वहां से गजेंद्र सिंह शेखावत सीधे एमबीएस अस्पताल घायलों से मिलने पहुंचे.
बाद में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता रखी गई, जहां उन्होंने हादसे पर कहा कि समाज के लोग आगे आकर मदद के हाथ बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी जो मदद होगी, वह की जाएगी. एक बालिका के पढ़ाई का खर्चा उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस घटना से व्यथित हैं. उन्हें भी पीड़ित परिवारों की स्थिति के बारे में बताया जाएगा और जो भी मदद केन्द्र कर सकेगा, वह प्रयास किया जाएगा.
भारत में 5800 बांध, 20 प्रतिशत 75 साल और 75 प्रतिशत 50 साल पुराने
कोटा आए केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहा कि भारत में 5800 बांध हैं, जिसमें से 20 प्रतिशत बांध 75 साल से अधिक पुराने हैं, जबकी 75 प्रतिशत बांध 50 साल से भी अधिक पुराने हैं, इन पर काम होने की आवश्यकता है.
पढ़ें-आवासन मंडल ने 90 प्रीमियम प्रॉपर्टी बेची, 125 करोड़ का राजस्व मिला
शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार जल संसाधन के क्षेत्र में सबसे निचले पायदान पर हैं. केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी मांगी है कि कहा कितनी आवश्यकता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार इसमें रूची नहीं दिखा रही.
हर घर में नल, जल योजना पर काम
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत सभी घरों तक पानी पहुंचाने की योजना हैं, जिस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में 18 करोड गांव में से महज 3 करोड गांव तक ही पानी पहुंचा है.