राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: खेलने के दौरान करंट लगने से 7 साल की मासूम की मौत, परिजनों में शोक की लहर - rajasthan news

कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके में कूलर से करंट लगने से 7 साल की बच्ची की मौत हो गई. सोफिया नाम की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, इस दौरान कूलर से करंट लगने से बच्ची की मौके पर हीं मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया है. वहीं शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोटा में बच्ची की मौत, kota news, Girl died due to electric shock
करंट लगने से बच्ची की मौत

By

Published : Jul 1, 2020, 11:37 PM IST

कोटा.शहर में अनंतपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक 7 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. सोफिया नाम की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान पास के घर में लगे एक कूलर से बच्ची को करंट लगा. घटना की जानकारी पर अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.

करंट लगने से बच्ची की मौत

जानकारी के अनुसार अनंतपुरा थाना इलाके में पानी की टंकी के पास की यह घटना है. लगभग शाम 4 बजे की यह घटना बताई जा रही है, जब आस पास के घरों के बच्चें बाहर खेल रहे थे. इस दौरान सोफिया ने खेलते खेलते सामने के मकान में लगे कूलर को पकड़ लिया. कूलर में करंट आ रहा था, जिस कारण बच्ची करंट की चपेट में आ गई. सोफिया करंट की वजह से तड़पने लगीं. जब तक कूलर का प्लग निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई.

वहीं हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बच्ची के पिता शाकिर ने बताया कि, बच्ची ने खेलते खेलते सामने के मकान में लगे कूलर को पड़क लिया, जिस कारण उसकी करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि, ढाई महीने से कूलर में करंट था, लेकिन इसके मालिक ने कूलर ठीक नहीं करवाया था. वहीं परिजनों ने बताया कि हम चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने कूलर का प्लग नहीं निकाला. परिजनों ने कहा कि, समय पर कूलर का प्लग निकाल देते तो बच्ची बच जाती.

ये पढ़ें:कोटा: बोर्ड की परीक्षा ले रही टीचर मिली कोरोना पॉजिटिव, CMHO Office आने से मची दहशत

वहीं अनंन्तपुरा थाना के सीआई ने बताया कि शाम 4 बजे सूचना घटना की मिली कि, पानी की टंकी के पास अनंतपुरा में कूलर से करंट लगने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की. मृतक बच्ची के पिता शाकिर खान ने मामले की शिकायत थाने में दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बच्ची की शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details