कोटा. जिले में कोरोना वायरस अब तेज गति से अपने पैर पसार रहा है. चिकित्सा विभाग की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के 7 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1061 पहुंच गया है. वहीं जिले में कोरोना के कारण अब तक 30 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी से 27 वर्षीय महिला, लाल बुर्ज कैथूनीपोल से 68 वर्षीय वृद्धा, जमाल चौक कोटडी से 19 वर्षीय युवती, आर ए सी अमर निवास से 35 व 42 वर्षीय पुरुष, रंगबाड़ी से 28 वर्षीय पुरुष औरदीगोद (सुल्तानपुर) से 24 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. साथ ही बजरंग नगर क्षेत्र की 67 वर्षीय वृद्धा जो हाइपरटेंशन, डायबिटीज व अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थी और 19 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसकी 20 जुलाई रात को मौत हो गई.