कोटा. कोटा में ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है. सड़कों पर आए दिन जाम लग जाता है. वाहन पार्किंग की समस्या भी कोटा में लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कोटा नगर विकास न्यास अगले 25 साल को ध्यान में रखकर कुछ नए मार्गों को विकसित कर रहा है...
नए वैकल्पिक मार्गों से कोटा का यातायात हो रहा सुगम शहर में संकरी हुई सड़कों को चौड़ा करने के अलावा नए वैकल्पिक मार्ग भी अलग-अलग जगह निकाले जा रहे हैं. ताकि शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिले. कोटा नगर विकास न्यास वैकल्पिक मार्गों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है. कोशिश यही है कि पुराने बाजारों का वैभव बना रहे, व्यापारियों का व्यापार प्रभावित न हो और लोगों को निकलने के लिए नए रास्ते भी मिल जाएं.
लगातार जारी है सड़कों को चौड़ा करने का कार्य करोड़ों रुपए का दिया है मुआवजा
नगर विकास न्यास ने रास्ते बनाने के लिए मकानों को अधिग्रहित किया. मकानों के मालिकों को मुआवजे के तौर पर कमर्शियल स्पेस या धनराशि उपलब्ध करवाई. अधिग्रहीत मकानों को तोड़कर नए रास्ते निकाले जा रहे हैं.
सब्जी मंडी से बजाजखाना तक सड़क
सब्जी मंडी से बजाज खाना तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण यूआईटी करवा रहा है. इसमें करीब 30 मकानों और दुकानों के मालिकों को मुआवजा दिया गया है. यहां 40 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण होगा.
नए लिंक रोड से कोचिंग छात्रों को भी होगी सुविधा पढ़ें- कृषि विभाग की रिपोर्ट में 15 फीसदी तक खराब हुई फसल, किसानों बोले 90 फीसदी खराब
नाग नागिन मंदिर से उम्मेदगंज तक मार्ग
कोटा शहर से 7 किलोमीटर दूर स्थित उम्मेदगंज गांव तक जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं था. यहां के नागरिकों को डीसीएम रायपुरा, कैथून रोड होते हुए जाना पड़ता था. नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने इसके लिए प्रयास किया. अब सीधे 80 फीट से लेकर उम्मेदगंज तक नहर के किनारे एक सड़क का निर्माण कर दिया गया है. चार अंडर पास भी बनाए गए हैं.
नए वैकल्पिक मार्गों से कोटा का यातायात हो रहा सुगम जिनमें दो स्टील ब्रिज के पास रेलवे लाइन के नीचे, एक स्टील ब्रिज के पास 80 फीट सड़क के नीचे और इसके बाद डीसीएम रायपुरा रोड के नीचे से निकाला गया है. अब कोटा शहर से उम्मेदगंज जाने के लिए महज 10 मिनट का समय लगेगा.
मल्टीपरपज स्कूल के पास से निकाला रास्ता
शॉपिंग सेंटर, कोटडी रोड, गुमानपुरा रोड शहर के बड़े बाजार हैं. यहां ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या थी. यहां से निकलने वाले लोगों को कोटडी चौराहा, एयरोड्रम चौराहा, घोड़े वाला बाबा चौराहा और इंदिरा गांधी सर्किल से होकर गुजरना पड़ता था. इसके लिए मल्टीपरपज स्कूल के मैदान की बाउंड्री को छोटा करते हुए एक वैकल्पिक मार्ग गुमानपुरा रोड से इंदिरा गांधी मेन रोड तक निकाला गया है.
एयरपोर्ट जाने के लिए निकाला डायवर्ट रूट रामपुरा लिंक रोड को किया चौड़ा
नगर विकास न्यास ने रामपुरा में वैकल्पिक मार्ग निकाला था. यह रामपुरा मुख्य मार्केट से जोड़ने के लिए था. इसके लिए भी मकानों को पहले अधिग्रहीत किया गया और उन्हें तोड़कर सड़क को चौड़ा कर दिया. इसी क्रम में इस बार भी फरवरी महीने में मकानों को तोड़ा गया है और उन्हें और चौड़ा सड़क मार्ग किया गया है. समय के साथ मार्ग पर भी यातायात का दबाव बढ़ गया था. ऐसे में उसे और चौड़ा करने के लिए पास के मकानों को भी अधिग्रहीत किया गया और सड़क बनाई जा रही है. इससे अब यह सड़क मार्ग 40 फीट से ज्यादा चौड़ा हो गया है.
कोटा के यातायात को सुगम बनाने की कोशिश पढ़ें- राजस्थान में कोरोना की 'मार' तेज, 15 दिनों में 2633 नए मामले आए सामने
दो लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा
रामपुरा बाजार को पहले जब 40 फीट रोड को तोड़कर बनाया गया था तो भीतरी बाजार में रौनक भी बढ़ गई थी. व्यापारियों की सेल पर भी फर्क पड़ा था. अब जब बजाज खाना को भी जोड़ा जा रहा है तो इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा. इसके अलावा अग्रसेन बाजार को भी इसका फायदा मिलेगा. रामपुरा बाजार के व्यापारी परेश गुप्ता का कहना है कि पहले जब लिंक रोड निकाला गया, तब उनका व्यापार बढ़ गया था. अब जिस तरह से बजाजखाना वाला रोड निकाला है, उससे भी कई लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही रामपुरा इलाके में रहने वाले दो लाख से ज्यादा लोगों को भी फायदा होगा.
कई स्थानों पर बनाए जा रहे अंडर पास पूरे बाजार को मिलेगा जीवनदान
अग्रसेन बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्र कांकरिया का कहना है कि बजाज खाना से सब्जी मंडी मोटर स्टैंड तक निकाली जा रही सड़क से अग्रसेन बाजार, शिवाजी बाजार, शास्त्री मार्केट, बजाज खाना बाजार तक को जीवनदान मिलेगा.
कोटा में तैयार किए जा रहे वैकल्पिक मार्ग एयरोड्रम पर नहीं आना पड़ेगा लोगों को
डीसीएम से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहनों को एरोड्रम सर्किल पर जाना मजबूरी था. अब इससे निजात दिला दी गई है. लायंस क्लब भवन की भूमि को अधिकृत कर और पॉलिटेक्निकल मैदान को छोटा कर वैकल्पिक मार्ग निकाला गया है. मोटर मार्केट को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही डीसीएम रोड से सीधा एयरपोर्ट के सामने तक एक वैकल्पिक मार्ग बना दिया गया है.
सड़क चौड़ी करने के लिए तोड़ दिए बहुमंजिला मकान कोचिंग छात्रों के लिए बनाया नया सड़क मार्ग
कोचिंग एरिया में भी न्यू राजीव गांधी नगर में रहने वाले छात्रों को पढ़ने के लिए राजीव गांधी नगर स्थित कोचिंग संस्थानों के परिसर में जाना पड़ता था. सीधा मार्ग उनके लिए नहीं था. ऐसे में इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड आवासीय परिसर की अवाप्त की भूमि, जहां पर कोटा सिटी पार्क बनाया जा रहा है. उससे जगह छोड़ते हुए नाले के प्यारेलाल में यह सड़क मार्ग बनाया गया है.
ये 7 वैकल्पिक मार्ग है
रामपुरा लिंक रोड को चौड़ा किया गया है. इसके अलावा सब्जी मंडी ऑटो स्टैंड से बजाज खाना, डीसीएम रोड से एयरपोर्ट तक मोटर मार्केट की जगह पर नई सड़क, दादाबाड़ी चौराहे से हेमुकालानी भवन तक नाले के समांतर नई सड़क, गुमानपुरा रोड से वल्लभ नगर चौराहे तक नई सड़क, नाग नागिन मंदिर से उम्मेदगंज तक नई सड़क और न्यू राजीव गांधी नगर से राजीव गांधी नगर तक नई सड़क बनाई गई है.