कोटा.कुन्हाड़ी थाना इलाके में शनिवार को पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट की रचते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुनाली थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि शनिवार को मुखबिर के सूचना मिली कि आवासीय योजना में बने सरकारी स्कूल भवन में कुछ लोग बैठकर पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम सरकारी स्कूल के खाली खंडहर से थोड़ी दूर गाड़ी को बंद कर पैदल स्कूल में पहुंची और खंडहर भवन की दीवार की आड़ में 7 युवकों को पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते देखा और उनकी बातें सुनी.
पढ़ें-जयपुर : Facebook पर हथियार दिखाकर फोटो अपलोड करना पड़ा भारी, 2 युवक गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने स्कूल भवन की घेराबंदी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आजम खान, फैजान खान उर्फ फैजी, गुलरेज खान उर्फ गप्पू, सोहेल खान, जुबेर खान उर्फ जुबी, अमन उर्फ लाला (ईनामी अपराधी) और शाहरुख को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 4 चाकू भी बरामद किया है. सभी बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
बाइक चोरी का 3 आरोपी गिरफ्तार...
सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने रविवार को 3 शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के पास से चोरी की 3 बाइक भी जब्त की है. मानटाउन थानाधिकारी दौलत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला सामने आया था. पुलिस ने आरोपी विकास मीणा, विनोद कुमार सैनी और हेमचंद सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आरोपी हेमचंद सैनी के घर से एक बाइक का चेचिस भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.