राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना कहर: शाम की रिपोर्ट में 62 पॉजिटिव केस आए सामने - covid 19 cases in rajasthan

देश में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं, कोटा में भी कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. शहर में मंगलवार के दिन 146 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में अब तक 2 हजार 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

राजस्थान न्यूज, कोटा न्यूज
शाम की रिपोर्ट में 62 नए मरीज आए सामने

By

Published : Aug 4, 2020, 10:14 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना से अब पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. इसके चलते मंगलवार की सुबह की रिपोर्ट में 84 केस सामने आए थे. वहीं, शाम की रिपोर्ट में 62 पॉजिटिव केस सामने आए. कोरोना अब आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी दस्तक दे चुका है. मेडिकल कालेज की शाम की रिपोर्ट के आधार पर दो पॉजिटिव सिमलिया, एक-एक पॉजिटिव केस किशनपुरा तकिया और इटावा में मिला है.

शाम की रिपोर्ट में 62 नए मरीज आए सामने

मेडिकल कालेज की रिपोर्ट के अनुसार शहर के प्रत्यक इलाको में कोरोना दस्तक दे चुका है. शाम की रिपोर्ट के अनुसार महावीर नगर में एक साथ 9 पॉजिटिव केस सामने आए है. इसके अलावा छावनी और विज्ञान नगर से 3 पुरुष, 2 महिलाएं संक्रमित मिली हैं.

वहीं, तलवंडी से 3 पुरुष एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही शहर के अन्य इलाकों में से केशवपुरा, गांधी नगर कच्ची बस्ती, दादाबाड़ी, पटनपोल ओर डीसीएम से भी पॉजिटिव केस सामने आए है. 2-2 पॉजिटिव श्रीनाथपुरम, वल्लभ नगर और प्रेम नगर में केस मिले है.

2300 से ज्यादा मरीज आए सामने

पढ़ें-अयोध्या रवाना हुए मदन दिलावर के साथ गए कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव, अब राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं लेंगे हिस्सा

साथ ही मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के आधार पर आरकेपुरम, रायपुरा, थेगड़ा, बोरखेड़ा, गुमानपुरा थाना बालाजी नगर, कुन्हाड़ी, संतोषी नगर, विनोभा भावे नगर और शहर के अन्य हिस्सों में पॉजिटिव केस सामने आए है. अब तक कुल 2,300 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details