राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : खेलते समय नाले में बहने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत - कोटा में दुर्घटना न्यूज

कोटा के गुमानपुरा क्षेत्र में कुछ बच्चे नाले के पास में खड़े होकर नहा रहे थे. इस दौरान तौफीक और एक अन्य बच्चा नाले में गिर गया. बच्चों का शोर शराबा सुनकर लोग बाहर आए. लेकिन, तब तक 6 वर्षीय तौफीक नाले में बह गया. जिसका शव बुधवार सुबह नहर में मिला.

बारिश से उफने नाले में बहा बच्चा 10 घंटे बाद नहर में मिला

By

Published : Aug 7, 2019, 9:20 AM IST

कोटा.शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के कोटडी भोई मोहल्ले में मंगलवार देर रात बारिश से उफने एक नाले में 6 वर्षीय मासूम बच्चा बह गया. बच्चे को ढुंढने के लिए नगर निगम के गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम पूरी रात जुटी रही. बुधवार सुबह कहीं जाकर बच्चे का शव नहर में मिला है. जो घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर है.

बारिश से उफने नाले में बहा बच्चा 10 घंटे बाद नहर में मिला

पढ़ें- सुषमा स्वराज का AIIMS में निधन, लंबे समय से थीं बीमार

जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय तौफीक कई बच्चों के साथ नाले के पास में खड़ा होकर नहा रहा था. इस दौरान शाम करीब 7 बजे तौफीक और एक अन्य बच्चा नाले में गिर गया. बच्चों का शोर शराबा सुनकर लोग बाहर आए. जिन्होंने दूसरे बच्चे को तो नाले से निकाल लिया. लेकिन, तौफीक नाले में बह गया जिससे उसका पता नहीं चल सका. परिजनों ने क्षेत्रवासियों की मदद से काफी तलाश की.

पढ़ें- दिल्ली की पहली महिला सीएम से लेकर विपक्ष की पहली महिला नेता, यह है सुषमा का राजनीतिक सफर

इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. देर रात तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात रही और तौफीक की तलाश में जुटी रही. करीब 10 घंटे की तलाश के बाद सुबह 5 बजे के करीब बच्चे का शव नहर में मिला है. बच्चा करीब 500 मीटर तक नाली में बहता हुआ आगे चला गया और यह नाला नहर में गिरता है. ऐसे में बच्चा नहर में ही चला गया और नाले में बहने से उसकी मौत हो गई.


क्षेत्रवासियों का कहना है कि तेज बारिश के बाद से ही यह नाला काफी उफान पर था. इसी कारण बच्चे यहां पर खड़े होकर नहा रहे थे और यह हादसा हो गया. घटना के बाद से तौफीक के परिजनों का हाल बेहाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details