कोटा.ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों के मामले में कोटा पुलिस को बडी सफलता मिली है. पुलिस ने 2500 किलोमीटर पीछा कर सभी 6 बदमाशों को दबोच लिया है. पकड़े गए सभी बदमाश हार्डकोर बदमाश हैं. जिनमें दो बदमाशों को डबल मर्डर मामले में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है, लेकिन फांसी से पहले ही पैरोल से फरार होकर बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया.
घटना होली की रात 9 मार्च की है. जब कोटा पुलिस के दो जवान देर रात सिगमा ड्यूटी में गश्त पर थे. एक सुनसान इलाके में एक कार में कुछ आदमी बैठे दिखाई दिए, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों पुलिसकर्मियों ओम कुंतल और द्वारका प्रसाद ने जब गाड़ी को चैक करना चाहा तो उसमें से पांच बदमाश नीचे उतरे जिनके हाथों में हथियार थे और उन्होंने अचानक दोनों पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी, लेकिन निशाना चूकने की वजह से उनकी जान बच गई.
इसी बीच बदमाशों ने पुलिस की सिगमा की चाबी भी निकाल ली. जिसके बाद बदमाश कार में सवार हो कर फरार हो गए. बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर लगभग 6-7 राउंड फायर किए. पुलिसकर्मियों ने फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को पहचान लिया था. अचानक हुए इस घटनाक्रम से आहत पुलिसकर्मियों ने हौसला दिखाते हुए तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की सूचना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया.
पढ़ें-3 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल का कारावास
बदमाशों की तलाश में विभिन्न इलाकों में टीमें रवाना की गई. अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. कैमरों की रिकॉर्डिंग और मुखबिर के जरिए पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे. जिस पर पुलिस ने बदमाशों का लगभग 2500 किलोमीटर तक पीछा किया और मध्यप्रदेश से सभी 6 बदमाशों को देर रात में दबोच लिया गया.