कोटा.शहर में कोरोना का कहर जारी है. जिले के कई इलाकों में कोरोना दस्तक दे चुका है. ऐसे में मेडिकल टीम लगातार मरीजों को लेने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आ रही है. वहीं, मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जिले में 58 मरीज सामने आए है.
मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार तीन मरीज सगुन विला, देवली अरब रोड़, एक मरीज कोटा यूनिवर्सिटी, एक 55 वर्षीय मरीज रजत सिटी नाथपुरम से, 45 वर्षीय महिला आरके पुरम से, 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 49 वर्षीय पुरुष दादाबाड़ी एक्सटेंशन से, 5 मरीज गुलाब बाड़ी रामपुरा से पॉजिटिव आए हैं.
पढ़ेंःबाड़मेर : बालोतरा में कोरोना के 14 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 518 पर
वहीं, विज्ञान नगर से भी 6 मरीज पारसनाथ विहार कुल्हाड़ी से एक मरीज, कैरियर पॉइंट टाउन से, थेगड़ा से एक मरीज,कंसुआ धाम से 2 मरीज, अंसारी मोहल्ला खतौली से एक मरीज, खातोली से एक मरीज, तलवंडी से एक मरीज और मल्टीमेटल से 3 मरीज पॉजिटिव के सामने आए हैं. जबकि शहर के आर के पुरम, नयापुरा, देवली अरब रोड बोरखेड़ा, बजरंग नगर, संजय गांधी नगर, महावीर नगर सेकंड, महात्मा गांधी कॉलोनी, महावीर नगर प्रथम, महावीर नगर तृतीय, दीनदयाल नगर अनंतपुरा, संजय गांधी नगर, नियर पोस्ट ऑफिस टिपटा, सकतपुरा, उद्योग नगर पुलिस थाना से भी संक्रमित रोगी सामने आए हैं.