राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना विस्फोट, 58 नए मामले आए सामने...एक की मौत

कोटा जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना के 58 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3795 पहुंच गया है.

कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव, corona cases increases in kota
कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 16, 2020, 1:04 PM IST

कोटा.शहर में कोरोना का कहर जारी है. जिले के कई इलाकों में कोरोना दस्तक दे चुका है. ऐसे में मेडिकल टीम लगातार मरीजों को लेने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आ रही है. वहीं, मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जिले में 58 मरीज सामने आए है.

मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार तीन मरीज सगुन विला, देवली अरब रोड़, एक मरीज कोटा यूनिवर्सिटी, एक 55 वर्षीय मरीज रजत सिटी नाथपुरम से, 45 वर्षीय महिला आरके पुरम से, 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 49 वर्षीय पुरुष दादाबाड़ी एक्सटेंशन से, 5 मरीज गुलाब बाड़ी रामपुरा से पॉजिटिव आए हैं.

पढ़ेंःबाड़मेर : बालोतरा में कोरोना के 14 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 518 पर

वहीं, विज्ञान नगर से भी 6 मरीज पारसनाथ विहार कुल्हाड़ी से एक मरीज, कैरियर पॉइंट टाउन से, थेगड़ा से एक मरीज,कंसुआ धाम से 2 मरीज, अंसारी मोहल्ला खतौली से एक मरीज, खातोली से एक मरीज, तलवंडी से एक मरीज और मल्टीमेटल से 3 मरीज पॉजिटिव के सामने आए हैं. जबकि शहर के आर के पुरम, नयापुरा, देवली अरब रोड बोरखेड़ा, बजरंग नगर, संजय गांधी नगर, महावीर नगर सेकंड, महात्मा गांधी कॉलोनी, महावीर नगर प्रथम, महावीर नगर तृतीय, दीनदयाल नगर अनंतपुरा, संजय गांधी नगर, नियर पोस्ट ऑफिस टिपटा, सकतपुरा, उद्योग नगर पुलिस थाना से भी संक्रमित रोगी सामने आए हैं.

एक कोविड -19 पॉजिटिव की मौत...

कोटा के महावीर नगर निवासी 75 वर्षीय पुरुष को शनिवार को सांस लेने की कठिनाई के साथ भर्ती कराया गया था. वे मधुमेह और हृदय रोग से भी पीड़ित थे. सांस की विफलता के साथ द्विपक्षीय निमोनिया हो रहा था. जिनकी रविवार को मौत हो गई. मरीज एक अगस्त को जयपुर की यात्रा करके आए थे. बता दें कि कोटा में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 69 तक पहुंच गया है.

पढ़ेंःसीकर में कोरोना संक्रमण जारी, कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

कोटा जिले के अलावा बारां जिले से 22 मामले और बूंदी जिले से 31 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के करीबन 23 क्षेत्रों से और इसके अलावा मंडाना, गड़ेपान, खातोली से भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details