राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कैथून थाने के 6 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव, 53 नए मरीजों से 1710 पर कुल आंकड़ा - कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव

कोटा में शुक्रवार को कोरोना के 53 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें पुलिसकर्मी और अस्पताल में भर्ती मरीज भी संक्रमित है. इन्हें मिलाकर जिले का आंकड़ा 1710 पर पहुंच गया है. शुक्रवार पॉजिटिव आए मरीजों में एक पत्रकार भी शामिल है. जिनकी उम्र 47 वर्ष है. वहीं जिले के सांगोद कस्बे में भी एक साथ सात लोग पॉजिटिव आए हैं.

corona positive found in kota, कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव
कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 31, 2020, 1:14 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में शुक्रवार आई रिपोर्ट में कोरोना के 53 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें पुलिसकर्मी और अस्पताल में भर्ती मरीज भी संक्रमित है. इन्हें मिलाकर जिले का आंकड़ा 1710 पर पहुंच गया है.

कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार पॉजिटिव आए मरीजों में एक पत्रकार भी शामिल है. जिनकी उम्र 47 वर्ष है. वहीं जिले के सांगोद कस्बे में भी एक साथ लोग पॉजिटिव आए हैं. जिनमें 3 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल है. कोटा ग्रामीण पुलिस के कैथून पुलिस थाने के भी छह कार्मिक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में रिकॉर्ड 1,156 केस आए सामने, 13 लोगों की मौत...कुल आंकड़ा 40,936

होम आइसोलेशन के मरीज भी घूम रहे बाजार में

कोटा जिले में 330 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा हुआ है, लेकिन इनमें से कुछ मरीजों के बाजार में घूमने की शिकायत मिल रही है. हालांकि होम आइसोलेशन के लिए दो पड़ोसियों के अंडरटेकिंग भी ली जाती है. इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए बाजार में जा रहे हैं. एक प्रॉपर्टी डीलर की शॉप पर काम करने वाला व्यक्ति भी पॉजिटिव होने के बावजूद दुकान पर पहुंच गया था.

सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को दोबारा कर सकते हैं शुरू

मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. वहां भी बड़ी मात्रा में मरीज हो गए हैं. ऐसे में अस्पताल में ढाई सौ से ज्यादा मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

पढ़ें-SPECIAL: अब Corona को हराने में मिलेगा राजस्थान के निजी अस्पतालों का साथ, कर सकेंगे इलाज

पहले मरीजों को सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में एडमिट किया जा रहा था, लेकिन इसे खाली कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा शुरू हो गया है. ऐसे में अब बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए दोबारा सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में मरीजों की भर्ती पर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details