कोटा.दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों के पूरे देशभर से कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबरें आ रही है. वहीं प्रदेश में 14 लोग तबलीगी जमात के कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं.
कोटा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक अब तक 52 लोगों को चिन्हित कर चुके हैं, जो कि तबलीगी जमात दिल्ली से वापस लौटे हैं. इनमें से 31 लोगों को 1 महीने का समय पूरा हो चुका है. ऐसे में वह अपना होम आइसोलेशन का टाइम भी पूरा कर चुके हैं. इसके अलावा अब तक 21 लोगों चिन्हित किया गया है. जिनका हाल ही में दिल्ली के तबलीगी जमात मरकज से कोटा में आना सामने आ रहा हैं.
कोटा में तबलीगी जमात के 52 लोग चिन्हित 17 के नमूने नेगेटिव, बाकी की रिपोर्ट का इंतजार
कोटा जिले की बात की जाए, तो अभी तक तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए 17 लोगों के स्वाब नमूनों की जांच हो चुकी है. यह सभी नमूने नेगेटिव आए हैं. हालांकि एक नमूना दोबारा जांच के लिए भेजा गया है. उसके बावजूद भी चिकित्सा में स्वास्थ्य विभाग ने करीब 21 लोगों को अभी भी एमबीएस अस्पताल में चिन्हित करके भर्ती करवाया है. जिन लोगों की जांच नहीं हुई है, उनके नमूने लिए जाकर जांच होगी.
भर्ती करते समय भी किया विरोध
तबलीगी जमात के जिन लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा था और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जा रहा था, तब उन्होंने विरोध किया. यहां तक कि भर्ती होने से भी कई लोगों ने इनकार कर दिया. सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर और अन्य चिकित्सकों ने पुलिस की मदद से इन्हें भर्ती करवाया है. सीएमएचओ डॉ. तंवर का खुद कहना है कि उन्होंने लोगों से समझाइश की और उन्हें मना कर ही भर्ती किया गया है.