कोटा. जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में शनिवार सुबह 51 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता हुआ 5718 पर पहुंच गया है.
इसके अलावा बारां से 90, सवाई माधोपुर से 49 और बूंदी से 26 नए मामले आए हैं. वहीं, कोटा ग्रामीण के सांगोद में एक 52 वर्षीया महिला की मौत भी कोरोना से हुई. कोटा में कोरोना से अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है.
पाली में कोरोना विस्फोट, सामने आए 83 नए मरीज
पालीशहर सहित जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.
पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से शनिवार सुबह 401 सैंपल की जांच की गई. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि शनिवार को 83 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें पाली शहर में 18, पाली ग्रामीण में 3, रोहट उपखंड में 8, सोजत में 20, देसूरी उपखंड क्षेत्र में 3, रायपुर में 17, जैतारण में 3, मारवाड़ जंक्शन में 9 और रानी उपखंड क्षेत्र में 2 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.
पढ़ेंःचलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत
अब तक कुल 3491 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें पाली शहर से 979, पाली ग्रामीण से 150, रोहट उपखंड क्षेत्र से 167, सोजत से 343, देसूरी से 259, रायपुर से 175, जैतारण से 331, मारवाड़ जंक्शन से 183, बाली से 272, सुमेरपुर से 458 और रानी उपखंड क्षेत्र से 174 व्यक्तियों रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.