राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली कंपनी की लापरवाही : 5 साल की अक्षिता ने हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर खोया हाथ...पूरा शरीर झुलसा

29 जून को अक्षिता बहुत उत्साहित थी. वह माता-पिता के साथ अपने नए बने घर को देखने गई थी. वह छत पर जाकर खेलने लगी. तभी छत की रेलिंग से हाईटेंशन लाइन टकराई और अक्षिता उसकी चपेट में आ गई.

Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited,  Kota accident,  Current
बिजली कंपनी की लापरवाही

By

Published : Jul 6, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 9:46 PM IST

कोटा. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की लापरवाही मासूम अक्षिता की जिंदगी पर भारी पड़ गई. अक्षिता आईसीयू में रही, उसने एक हाथ खो दिया है और पूरा शरीर झुलस गया है. अक्षिता के पिता मुकेश नागर का आरोप है कि उनके घर के सामने जो बिजली के तार डाले गए हैं वे प्लास्टिक कोटेड नहीं हैं. बिजली की हाइटेंशन लाइन उनके घर से बिल्कुल सटी हुई है. इसी वजह से अक्षिता उसकी चपेट में आ गई.

खाद्य निगम में कार्यरत मुकेश नागर ने शहर के रायपुरा इलाके में नया मकान बनवाया है. बिजली विभाग ने उसने घर के सामने से बिजली की लाइन डाल दी. जो बिजली के तार डाले गए वे प्लास्टिक कोटेड नहीं थे. खुले वायर घर से बिल्कुल सटे हुए थे. 29 जून को नए निर्मित मकान को देखने मुकेश और उनकी पत्नी के साथ बेटी अक्षिता भी गई थी. वह छत पर जाकर खेलने लगी. इस दौरान तेज हवा से हाईटेंशन लाइन छत की रेलिंग से टकराई और अक्षिता उसकी चपेट में आ गई. हादसे में अक्षिता को एक हाथ गंवाना पड़ा. वह पूरी तरह झुलस गई.

बिजली कंपनी की लापरवाही

आनन-फानन में परिजन अक्षिता को अस्पताल ले गए जहां उसका आईसीयू में इलाज चला. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने अक्षिता का एक हाथ अलग कर दिया. दूसरे हाथ की उंगलियां भी झुलस गई.

पढ़ें -कांकरी-डूंगरी उपद्रव मामलाः गिरफ्तार पूर्व विधायक को कोर्ट ने भेजा जेल, गिरफ्तार के डर से अन्य आरोपी फरार

परिजनों का आरोप है कि हादसे के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जिम्मेदार है. मुकेश नागर ने आरोप लगाया कि उन्होंने लाइन डालने के दौरान भी आपत्ति जताई थी. कनिष्ठ अभियंता को भी फोन पर इस संबंध में अवगत करा दिया था, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी. उन्होंने स्थानीय लाइनमैन सुरेश बागड़ी पर अवैध कनेक्शन देने के लिए विद्युत पोल से तार नीचे उतारने का आरोप लगाया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उद्योग नगर थाना पुलिस को भी शिकायत दी है.

हादसे में अक्षिता ने खोया हाथ

नागर ने कहा कि बच्ची के इलाज में वे अब तक डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर चुके हैं. उन्होंने बिजली विभाग के लाइनमैन और कनिष्ठ अभियंता पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details