राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में Corona से 5 लोगों की मौत, 3 की रिपोर्ट मौत के बाद आई पॉजिटिव - 5 people died from corona

कोटा में शुक्रवार को 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिनमें 3 मरीजों की रिपोर्ट उनकी मौत के बाद पॉजिटिव आई है. मरने वालों में 3 कोटा के और एक-एक मरीज बारां और बूंदी के थे.

death in kota due to corona,  5 people died from corona
कोटा में 5 लोगों की कोरोना से मौत

By

Published : Aug 7, 2020, 9:29 PM IST

कोटा.पिछले 48 घंटों में कोरोना से 9 लोगों की मौत कोटा मेडिकल कॉलेज में हुई है. जिनमें से 5 मौत शुक्रवार को रिपोर्ट हुई. मरने वालों में 3 लोग कोटा के हैं तो एक-एक मरीज बारां और बूंदी के हैं. जिले में अब तक 49 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है. संभाग के बारां, बूंदी और कोटा जिले के कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में किया जा रहा है.

पिछले 48 घंटों में हुई 9 मरीजों की मौत

इसके अलावा शुक्रवार शाम को 2 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए. जबकि सुबह 8 संक्रमित मरीज पाए गए थे. शुक्रवार को जिले से 10 नए पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2532 पहुंच गई है.

कीड़े ने काटा, मौत के बाद कोरोना संक्रमित मिला

बूंदी जिले के तालेड़ा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को परिजनों ने 28 जुलाई को कीड़े के काटने के बाद एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर डॉक्टरों ने पैर में फफोले होने पर व्यक्ति का ऑपरेशन किया था. गुरुवार देर रात मरीज की अचानक तबीयत खराब हो गई. मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया हालांकि कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद कोविड-19 का नमूना लिया गया, जो शुक्रवार को पॉजिटिव आया है.

पढ़ें:Corona Effect : भीलवाड़ा के कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू , सर्वे में जुटी चिकित्सा विभाग की टीम

परिजनों का आरोप मरीज को नहीं देखा गया

कोविड-19 के संक्रमण के चलते 54 वर्षीय निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिसे 3 अगस्त को सांस लेने की तकलीफ होने पर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. परिजनों का कहना है कि एमबीएस अस्पताल में काफी लापरवाही बरती गई. हमें साफ तौर पर कह दिया गया कि मरीज का उपचार नहीं किया जाएगा. जब तक कि उसके कोविड-19 की जांच नहीं होगी. मरीज को केवल ग्लूकोज ही चढ़ाया गया. अस्पताल ने मरीज का नमूना लेने में 24 घंटे का समय लगा दिया.

परिजनों का आरोप है कि उन्हें मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में बताया नहीं गया. तबीयत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर भेज दिया. उसके हाथ पैर भी बांध दिए, कल रात को उनकी मृत्यु हो गई. प्रशासन ने ही अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन हमें अभी तक भी नहीं बताया कि उनको कोरोना था या नहीं.

पढ़ें:Corona: बीकानेर में 85 नए मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा 2436

सांस की तकलीफ के बाद किया था भर्ती, मौत

कुन्हाड़ी थाना इलाके के बालिता रोड निवासी 51 वर्षीय महिला की भी मौत कोरोना वायरस चलते हुई है. वह भी एमबीएस अस्पताल में पांच अगस्त को भर्ती हुई थी. उन्हें सांस की तकलीफ होने के चलते उनका स्वाब का नमूना कोरोना जांच के लिए लिया गया था. महिला की कोरोना रिपोर्ट उनकी मृत्यु के बाद पॉजिटिव आई है. इसके अलावा बारां के अंता निवासी 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई. साथ ही सुभाषनगर निवासी 85 वर्षीय एक बुजुर्ग की भी कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details