कोटा.मेडिकल कॉलेज के मातृ व शिशु अस्पताल जेकेलोन में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. एक दिन में 9 बच्चों की मौत का खुलासा होने के बाद दूसरे दिन भी 5 बच्चों की मौत हुई है. ऐसे में 2 दिनों में 14 बच्चों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं पूरे दिसंबर माह की बात की जाए तो 33 बच्चे काल का ग्रास बने हैं. इस साल भी पूरे 922 बच्चों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो चुकी है.
इसके चलते सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. बीते साल भी इसी तरह से बच्चों की मौत हुई थी. इस संबंध में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भाजपा के सीधे निशाने पर हैं. ऐसे में आनन-फानन में सरकार ने जयपुर से शिशु रोग विभाग के दो प्रोफेसर का स्थानांतरण कोटा कर दिया है. इनमें डॉ. कपिल गर्ग और डॉ. रामनारायण सेहरा शामिल हैं. दोनों ही चिकित्सकों को तुरंत कोटा जाकर जॉइनिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अब कोटा में 3 सीनियर प्रोफेसर हो जाएंगे. अभी जो वर्तमान में एक ही सीनियर प्रोफेसर डॉ. अमृत लाल बैरवा कार्यरत हैं, जो कि विभाग-अध्यक्ष भी हैं.
पढ़ें-झालावाड़ के साथ 13 जिलों में बने भाजपा के जिला प्रमुख
इसके अलावा चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी कोटा पहुंच गई है. इनमें चिकित्सा शिक्षा सचिव शिवांगी स्वर्णकार सहित तीन सदस्य कोटा आए हैं. यह सभी लोग सर्किट हाउस में कोटा जिले के प्रशासनिक और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद हैं. यह कमेटी नवजातों की हो रही मौत के मामले की जांच करेगी.