कोटा. शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस नेब्रांडेड कंपनी के सिगरेट के गोदामों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बदमाशों से 35 लाख रुपए से अधिक की सिगरेट और 5 लाख रुपए भी जब्त किए हैं.
पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनी के सिगरेट के गोदामों में चोरी करने वाली गैंग के 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से 35 लाख से अधिक की सिगरेट और 5 लाख की नकद राशि भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गैंग के सदस्य कोटा के अलावा जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में भी इसी ब्रांडेड कंपनी के गोदाम में करोड़ों की सिगरेट चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने सभी जगह चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
पढ़ें.झालावाड़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, नगर परिषद के लिपिक श्याम खटाणा के घर पर छापा
26 अक्टूबर को शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में स्थित आईटीसी कंपनी के गोदाम में अज्ञात चोरों ने करीब एक करोड़ रुपए के सिगरेट के 130 कार्टून चोरी किए थे. वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने गोदाम के सभी तालों को तोड़ा और महंगी सिगरेटों को लेकर फरार हो गए. मामले की पड़ताल में सामने आया की इस तरह की चोरी अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और जोधपुर में भी हुई है. इस मामले में तकनीकी अनुसंधान के जरिए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी पिछले दो तीन महीनों से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. वारदात में गोदाम के किसी व्यक्ति की मिलीभगत का खुलासा पुलिस पूछताछ में होना संभव है.
सिगरेट गोदाम में चोरी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ ट्रांसपोर्ट से मेटाडोर किराए पर लेकर पहुंचे थे चोरी करने
कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि आरोपी कजोड़मल पूरी वारदात का मुख्य सूत्रधार है. वह सारी सूचनाएं प्राप्त कर ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक मेटाडोर को किराए पर लेता और जयपुर से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आता था. साथ ही गैंग के सदस्य एक छोटी कार से एस्कॉर्ट करते थे. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग जयपुर के नजदीक स्थित फुलेरा में माल लेकर जाते और वहां पर बिहारी लाल और उसके भाई प्रवीण को माल भेज देते थे. यही लोग ही माल को आगे सप्लाई करते थे. कोटा में भी इन लोगों ने 25 अक्टूबर की रात को करीब 7 बजे प्रवेश किया था. इसके बाद भामाशाह मंडी के आसपास इंतजार किया और सुबह 4 बजे इंडस्ट्रियल एरिया में आईटीसी कंपनी के गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें.कोटा: सांगोद में 24 साल के युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या
अबतक 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की सिगरेट चोरी
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जोधपुर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में भी करोड़ों रुपए की सिगरेट चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया है. पुलिस ने अब तक आरोपियों के कब्जे से 35 लाख रुपए की सिगरेट,5 लाख 57 हजार की नगद राशि और चोरी की वारदात में प्रयुक्त दो वाहनों को भी जब्त किया है. आरोपियों ने कोटा में करीब एक करोड़, जोधपुर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में करीब 65 लाख रुपए, उदयपुर के प्रताप नगर इलाके में 55 लाख रुपए और चितौड़गढ़ के कोतवाली इलाके में 30 लाख रुपए की सिगरेट चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.
मुख्य आरोपी सहित तीन फरार
गिरफ्तार आरोपियों में मेटाडोर के ड्राइवर जयपुर के करधनी थाना इलाके के लालचंदपुरा निवासी राजेंद्र बेनीवाल, चोरी को अंजाम देने वाले जयपुर और मूल रूप से चौथ का बरवाड़ा निवासी बृजमोहन मेहरा और गीताराम गुर्जर, चोरी के माल को खरीद कर आगे सप्लाई देने वाले जयपुर के फुलेरा थाना और मूल रूप से नागौर जिले के कुचामन के पलाड़ा गांव निवासी प्रवीण कुमावत और जयपुर ग्रामीण के फुलेरा के गणगौरी बाजार निवासी बिहारी लाल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी फुलेरा निवासी कजोड़मल उर्फ रूडमल उर्फ मोनू सहित 3 आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनमें कजोड़मल के अलावा जयपुर के आमेर इलाके के रेगर मोहल्ला निवासी मुकेश डाबरिया और कमल है.