कोटा.शहर में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आरोपियों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
मामलू कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में पांचों आरोपियों ने शख्स को लात-घूंसों से पुरी तरह पीटा. जिससे शख्स के शरीर पर कई जगह चोट भी आई थी. बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद पीड़ित व्यक्ति घर जाकर सो गया, लेकिन फिर उठा नहीं.
मामले का खुलासा करते हुए उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि गोविंद नगर इलाके के सूर्य नगर निवासी शशि भूमलिया की हत्या के मामले में राकेश कुमार उर्फ पिंटू और विकास नरवाल, आकाश नरवाल, चंद्रशेखर और रणजीत वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.