राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: शादी में दूल्हे की मां से 45 लाख रुपए की चोरी, जेवरात और नगदी से भरा पर्स पार

शादी में से 45 लाख रुपए की चोरी दूल्हे की मां के साथ होने का मामला सामने आया है. मामले में गुमानपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि जिस विवाह स्थल पर शादी समारोह हो रहा था. वहां पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हैं.

kota news, rajasthan news,कोटा न्यूज, शादी समारोह में चोरी,  45 लाख रुपए की चोरी
कोटा में शादी में हुई 45 लाख रुपए की चोरी

By

Published : Mar 2, 2020, 3:22 PM IST

कोटा.शहर के रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित हुई एक शादी में से 45 लाख रुपए की चोरी दूल्हे की मां के साथ होने का मामला सामने आया है. इस मामले में गुमानपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि जिस विवाह स्थल पर शादी समारोह हो रहा था. वहां पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हैं.

ऐसे में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश उसमें कैद नहीं हो पाए हैं. वहीं चोरों ने भी इस वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया है कि किसी को इसकी भनक नहीं लगी, जब देर रात दूल्हे की मां वापस जाने के लिए अपना बैग तलाशा और वह नहीं मिला, तब जाकर इस वारदात का उन्हें पता चला.

कोटा में शादी में हुई 45 लाख रुपए की चोरी

जानकारी के अनुसार चेन्नई के निवासी बालाजी कर्ता ने अपने बेटे की शादी कोटा निवासी एक युवती से की है. ऐसे में वे विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कोटा आए हुए थे. रोटरी बिनानी सभागार में 29 फरवरी की रात को शादी हो रही थी. उनकी पत्नी के पास बैग में 5 लाख रुपए नगदी और ज्वेलरी थी. ज्वेलरी की कीमत 40 लाख से भी ज्यादा है. यह ज्वेलरी उन्होंने विवाह में पहनी थी. दूल्हे की मां शादी के दौरान दुल्हन की दादी से बातें कर रही थी, दादी उन्हें अपने परिवार व रिश्तेदारों से मिलवा रही थी. उन्होंने अपना बैग पैरों के पास रख लिया और करीब 20-30 मिनट बातें करने के बाद जब वहां से जाने लगी तो बैग नहीं मिला, जिसके बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ेंःकोटा के रामगंजमंडी में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि दूल्हे की मां एयरलाइंस कंपनी में कार्यरत हैं. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि परिवादी ने एफआईआर दी है, जिसमें 45 लाख रुपए की चोरी बताई है. लेकिन बैग में 3 से 4 लाख रुपए नगद और अन्य ज्वेलरी होने की बात कही है. ऐसे में ज्वेलरी की डिटेल मांगी गई है ताकि पता चल सके कितने की चोरी हुई है.

इस पूरी वारदात में समारोह स्थल संचालकों की भी लापरवाही सामने आई है. रोटरी बिनानी सभागार में 5 कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन चोरी के बाद जब पुलिस अधिकारियों ने कैमरे की जांच की सभागार में लगे कैमरों की डीवीआर में डाटा ही नहीं मिला. यह कैमरे बंद ही थे, इनकी रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई. ऐसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और अन्य तरीके से पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details