राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: JEE मेन्स के पहले दिन दिखा कोरोना का असर, 43 फीसदी स्टूडेंट्स रहे एब्सेंट

कोटा में एक परीक्षा केन्द्र रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल में JEE मेन्स की परीक्षा शुरू हुई. जिसमें 421 में से 180 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे. सुबह की शिफ्ट में 242 में 145 और शाम की शिफ्ट में 179 में 96 विद्यार्थी उपस्थित रहे. यानी कि 43 फीसदी स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. कोविड-19 के चलते ही स्टूडेंट परीक्षा देने नहीं आए.

By

Published : Sep 2, 2020, 1:43 AM IST

kota news, rajasthan news
43% students were absent on the first day of JEE Mains

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन्स सितंबर 2020 मंगलवार से शुरू हो गई. कोविड-19 की एसओपी के तहत पहले दिन दो सत्रों में बीआर्क, बी-प्लानिंग की परीक्षा हुई. इस परीक्षा के लिए 1 लाख 12 हजार 158 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

कोटा में एक परीक्षा केन्द्र रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल में ये परीक्षा हुई, जिसमें 421 में से 180 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे. सुबह की शिफ्ट में 242 में 145 और शाम की शिफ्ट में 179 में 96 विद्यार्थी उपस्थित रहे. यानी कि 43 फ़ीसदी स्टूडेंट अनुपस्थित रहे हैं. कोविड-19 के चलते ही स्टूडेंट परीक्षा देने नहीं आए जबकि बीते साल अनुपस्थिति महज 10 फ़ीसदी के आस-पास ही रहती थी.

पढ़ेंः.NEET-JEE के विरोध में क्रमिक अनशन पर NSUI, तीसरे दिन भी धरना जारी

सिंगल ब्रिक वॉल की मोटाई और इमामबाड़े की स्थिति पर पूछे सवाल

कोटा के एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एप्टिट्यूड-टेस्ट के कुल 50 प्रश्नों में सिंगल-ब्रिक वॉल की मोटाई, इमामबाड़े की स्थिति और आईआईएम-अहमदाबाद के आर्किटेक्चर के नाम से संबंधित प्रश्न पूछे गए. अन्य प्रश्न 3-डी चित्रों के एलिवेशन, फ्रंट-व्यू साइड-व्यू पर आधारित थे. गणित-भाग में कुल 25-प्रश्न थे. 20-प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा 5-प्रश्न आंकिक थे.

बुधवार से बीई और बीटेक के लिए होगी परीक्षा

कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि JEE मेन्स सितंबर 2020 के तहत अब बुधवार से बीई, बीटेक के लिए परीक्षाएं होगी. जोकि 6 सितंबर तक सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य देश के 224 शहरों में 660 परीक्षा केन्द्रों और देशों के आठ शहरों में भी आयोजित होगी. इस परीक्षा में 8 लाख 41 हजार 188 विद्यार्थी शामिल होंगे. राजस्थान में 9 शहरों कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर और उदयपुर में 19 परीक्षा केन्द्रों पर 45 हजार 227 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कोटा में ये परीक्षा एनटीए के निर्धारित दो परीक्षा केन्द्र रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल व अनंतपुरा स्थित ओम कोठारी कॉलेज में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details