कोटा. जिले में गुरुवार को 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 1,162 पर पहुंच गया है. वहीं कोटा सेंट्रल जेल में अब तक 13 कैदी पॉजिटिव मिले हैं.
कोटा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोटा मेडिकल कॉलेज की जारी सूची में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से अबतक 30 लोगों की मौत हो गई है. कोटा में गुरुवार को जिन इलाकों से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, उनमें महावीर नगर विस्तार योजना, दादाबाड़ी, खेड़ली फाटक, कोटडी, छतरपुरा, पूनम कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, श्रीपुरा, टिपटा, कुन्हाड़ी, रामपुरा, विज्ञान नगर, खेड़ली फाटक, स्टेशन, बजरंग नगर, प्रताप नगर, संजय गांधी नगर, नयापुरा, आरोग्य नगर, छावनी पुलिस लाइन और रामचंद्रपुरा शामिल है.
यह भी पढ़ें.कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री गहलोत