कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण का कहर ढाया हुआ है. ऐसे में रविवार को भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है. शाम की रिपोर्ट में कोरोना के 40 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, पुलिस ओर डॉक्टर भी इससे अछूते नहीं बचे और CMHO ऑफिस भी कोरोना से अछूता नहीं बचा है. बता दें कि कंट्रोल रूम पर कार्यरत महावीर नगर निवासी 39 वर्षीय डॉक्टर पॉजिटिव निकला है. कंट्रोल रूम पर पॉजिटिव मरीज की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकालने के कार्य में लग गया है.
शाम की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 8 वर्षीय बालक राव मोहल्ला लाखेरी से 52 और 53 वर्षीय महिला मकबरा, 8 वर्षीय बालक, 31 वर्षीय युवक और 30 वर्षीय महिला छात्रपुरा, 45 और 48 वर्षीय पुरुष महावीर नगर से पॉजिटिव पाए हैं.
पढ़ें-कोटा में RAC के 7 जवान कोरोना संक्रमित
वहीं, एक महिला बलिता रोड एक 75 वर्षीय बुजुर्ग कुन्हाड़ी, 16 वर्षीय किशोरी आरकेपुरम बॉम्बे योजना, 2 मरीज महावीर नगर विस्तार योजना से, 1 महिला खेरली फाटक हरिजन बस्ती से, 1 पुरुष प्रेम नगर से, 7 वर्षीय बालक दुर्गा नगर कच्ची बस्ती से संक्रमित मिले है. वही एक-एक मरीज महावीर नगर, रंगबाड़ी, सेंट्रल जेल और काला तालाब से पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही पांच पॉजिटिव अम्बेडकर कॉलोनी कुन्हाड़ी से आये.