कोटा.जिल में फिर स्वाइन फ्लू दस्तक देने लगा है. कोटा के एक चिकित्सक का 4 वर्षीय बेटा स्वाइन फ्लू पॉजिटिव सामने आया है, जो कि एमबीएस रोड अनंतपुरा इलाके का निवासी है. उसके परिजन मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में खांसी जुकाम की शिकायत पर उसे लेकर गए थे. जहां पर चिकित्सकों ने उसके स्वाब का नमूना लिया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोटा में 4 साल के बच्चे को स्वाइन फ्लू हालांकि बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है, ऐसे में चिकित्सकों ने उसे घर पर ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. वहीं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चे के संपर्क में आए 3 परिजनों को टेमीफ्लू की दवा दी है.
जानकारी के अनुसार सर्दी का सीजन खत्म होने के साथ तापमान अनुकूल होने पर कोटा में स्वाइन फ्लू का असर दिखने लगा है. एमबीएस रोड अनंतपुरा क्षेत्र निवासी चिकित्सक का 4 वर्षीय बच्चे की जांच में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि बच्चा कोटा से बाहर कहीं भी नहीं गया था. वहीं स्कूल लगातार जा रहा था, ऐसे में अन्य बच्चे भी उसके संपर्क में आए हैं, अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बच्चे के स्कूल में भी स्क्रीनिंग करवाएगा.
पढ़ें- भरतपुर: सौतेले बाप ने बेटी से 1 साल तक किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
बता दें कि स्वाइन फ्लू से इस सीजन का यह दूसरा मामला है. इससे पहले दादाबाड़ी हजीरा बस्ती निवासी 46 वर्षीय महिला स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आई थी. जिसे दादाबाड़ी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर उसका उपचार हुआ था. वहीं बीते वर्ष 2019 में कोटा जिले में 275 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिनमें से 16 की मृत्यु भी हुई थी.