राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RCL season 5: प्रदेश की 4 टीमें पहुंची सेमीफाइनल में - rajasthan news

रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन - 5 में बुधवार को लीग मुकाबले समाप्त हो गए. इनकी समाप्ति के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है. यह सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार से जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.

kota news, rajasthsn news, RCL season 5
प्रदेश की 4 टीमें पहुंची सेमीफाइनल में

By

Published : Feb 6, 2020, 3:30 AM IST

कोटा. शहर में चल रहे हैं रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) सीजन 5 में बुधवार को लीग मुकाबले समाप्त हो गए. इन की समाप्ति के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है. यह सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार से जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.

प्रदेश की 4 टीमें पहुंची सेमीफाइनल में

बता दें, कि पहला सेमीफाइनल मैच उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स और चित्तौड़ चेतक के बीच होगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच कोटा चंबल टाइगर्स और जोधपुर जोधाना रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इसके पहले बुधवार को हुए मुकाबलों में चित्तौड़ चेतक और जोधपुर जोधाना रॉयल्स के बीच खेला गया. जिसमें, चित्तौड़ चेतक की पूरी टीम 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

पढ़ेंःकोटा में SSI की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन, लोकसभा स्पीकर ने लगाए चौके-छक्के

वहीं, जवाबी पारी में 58 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोधपुर की टीम ने बिना कोई विकेट खोए जीत दर्ज की. इसी तरह से दूसरा मैच बीकानेर डेजर्ट चैलेंजर्स और जैसलमेर जगुआर्स के बीच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जैसलमेर जगुआर्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए, जवाब में खेलते हुए बीकानेर की टीम ने 19वे ओवर में 9 विकेट खोकर जीत दर्ज की.

पढ़ेंःबूंदी में खेल राज्य मंत्री ने फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां...

इसी तरह से कोटा चंबल टाइगर्स और अजमेर मेरु वारियर्स के बीच रेलवे वर्कशॉप मैदान पर भी मैच खेला गया. इसमें कोटा की टीम ने 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए, जवाब में अजमेर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी. कोटा की टीम ने 22 रनों से मैच जीत लिया. वहीं, अंतिम लीग मैच जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स और उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के बीच खेला गया. इसमें उदयपुर की पूरी टाइम निर्धारित ओवर के पहले ही 134 रनों पर सिमट गई. जयपुर की टीम ने अंतिम ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details