राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस पर फायरिंग और नकबजनी का मामला...कंजर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

कोटा के इटावा थाना पुलिस पर हुई फायरिंग और करवाड़ गांव में हुई 30 लाख रुपए की नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तार हुए चारों आरोपी कंजर गैंग के सदस्य हैं, जो कि झालावाड़ जिले के निवासी हैं.

kota police action,  4 members of Kanjar gang arrested
कंजर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 7:17 PM IST

कोटा.ग्रामीण पुलिस ने इटावा थाना पुलिस पर हुई फायरिंग और थाना इलाके के ही करवाड़ गांव में हुई 30 लाख रुपए की नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए चारों आरोपी कंजर गैंग के सदस्य हैं, जो कि झालावाड़ जिले के निवासी हैं.

कंजर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया कि थाने की जीप पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए थे. ऐसे में पुलिस ने उनका पीछा किया था, तब यह बदमाश खेत में 2 मोटर साइकिलों को छोड़कर भाग गए थे. इन मोटरसाइकिल के नंबर से ही पुलिस आरोपियों तक पहुंची है.

पढ़ें-अलवरः 14 महीने और 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार

हालांकि, पुलिस को घटना की रात ही 2 बाइक और करीब 2 लाख रुपए मिल गए थे. इसके बाद 10 लाख रुपए की रिकवरी भी पुलिस ने आरोपियों से की है, अभी इसकी बरामदगी दिखाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी विनोद, भूरिया, राजू सिंह और गजरा लाल है. वहीं, चार आरोपी इस मामले में भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनके लिए पुलिस टीमों की दबिश अलग-अलग जगह की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों पर पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, डकैती की योजना, चोरी, नकबजनी, मारपीट और अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज हैं. एसपी शरद चौधरी का कहना है कि जल्द ही इस मामले में भी आरोपियों से पूछताछ होगी, जिसके बाद ही पूरे प्रकरण का और खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details