राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा पर डकैती की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद - Kota Police News

कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा पर डकैती की साजिश रच रहे 4 हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.

4 hardcore criminals arrested in Kota,  Robbery plan on Hanging Bridge toll plaza
डकैती की योजना बना रहे 4 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2020, 7:19 PM IST

कोटा. शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा पर 4 डकैतों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी हार्डकोर बदमाश हैं, जिनमें से दो पहले से ही फरार चल रहे थे. उन पर हजारों रुपए का इनाम भी पुलिस ने रखा था. इस मामले में एक अन्य आरोपी भूपेंद्र शर्मा उर्फ जीतू फरार हो गया है, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

डकैती की योजना बना रहे 4 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

पढ़ें-बारां: छबड़ा में अवैध गांजा सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

कोटा शहर एसपी गौरव यादव ने बताया कि मुखबिर से हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा को लूटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक टीम गठित की गई और घेराबंदी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा की लूट की साजिश रच रहे थे.

गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, 2 देसी कट्टे, एक एयरगन और एक 12 बोर बंदूक बरामद की है. साथ ही 28 कारतूस भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों में जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में कुलदीप उर्फ बंटी धाकड़ शामिल है और उस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही 5000 रुपए का इनाम भी घोषित था. इसके अलावा 20 वारदातों को अंजाम दे चुका सर्किल लेवल का टॉप 10 अपराधी बहादुर मीणा भी गिरफ्तार हुआ है. इस पर भी दो हजार रुपए का इनाम था.

पढ़ें-सीकरः बाइक चोरी के आरोपी को कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा

कोटा शहर एसपी ने बताया कि तीसरा आरोपी नाथू माली उर्फ नाथू शिकारी अनंतपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ 13 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. वहीं चौथा आरोपी शहर के जवाहर नगर थाना इलाके का दौलत सिंह है, जिसके ऊपर 20 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ आरोपी 4 से 5 मुकदमों में फरार चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details