कोटा. कोविड-19 के मामले में बुधवार को कोटा के लिए राहत भरी खबर रही. कोटा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों को उपचार के लिए एसएसबी सेंटर में भर्ती कराया गया था. जिनका उपचार एसएसबी सेंटर में मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया. बता दें कि यह सभी पेशेंट उपचार के दौरान अपनी दो बार जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव से नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
मरीजों को डिस्चार्ज करने के दौरान अस्पताल के मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों ने पुष्प वर्षा कर इनका उत्साहवर्धन किया. डॉ. दीप्ति शर्मा सीनियर मेडिसिन प्रोफेसर ने बताया कि इन लोगों को संक्रमण के दौरान टीम द्वारा एसएसबी सेंटर में उपचार मुहैया कराया गया. जिसमें सभी संक्रमित रोगी स्वस्थ हुए हैं और इनकी जांच रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आई है.