कोटा. जिले के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए कोविड-19 के कारण कोचिंग संस्थाएं बंद होने से और कोटा शहर में कोरोना संक्रमण फैलने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 300 बसों को भेजकर 8 हजार स्टूडेंट्स को बुला लिया है. इस पर शहर में अलग-अलग 3 सेंटरों से बसों को रवाना किया जा रहा है.
70 बसों में 3500 बच्चे हुए रवाना वहीं, रविवार को भी कोटा में करीब 70 बसों से 3500 बच्चों को भेजा गया. कोचिंग छात्रों ने कहा कि शहर में कोरोना के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं. इस कारण हम अनसेफ महसूस कर रहे हैं और हमारी पढ़ाई भी नहीं हो रही थी.
पढ़ें-नीतीश जी नसीहत दे रहे थे...और विधायक जी कोटा में फंसी बेटी को स्पेशल परमिट से पटना ले आए
कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार ने बताया कि रविवार को कुल तीन सेंटर से बसों को रवाना किया गया है. 25 बसें झालावाड़ रोड से रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन जिलों के ज्यादा बच्चे थे उनको रवाना कर दिया गया है. साथ ही 5 बसें रूकवाई गई है, जिससे अलग-अलग जिलों के बच्चों को असुविधा ना हो.
उत्तराखंड के भी छात्र रवाना उत्तराखंड के बच्चों को भी किया रवाना
तहसीलदार ने बताया, कि उत्तराखंड के लिए भी इन्ही बसों में बच्चों को शिफ्ट किया गया है, जिनको आगरा भेजा गया है. आगरा में उत्तराखंड के अधिकारी इन्हें उत्तराखंड की बसों में शिफ्ट कर उन्हें उत्तराखंड भेजेंगे.