राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना ब्लास्टः कोटा में सुबह की रिपोर्ट में आए 39 कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल संख्या 970

कोटा में शनिवार को सुबह की रिपोर्ट में 39 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनको मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 970 पर पहुंच गई है. शनिवार को आने वाले मरीज शहर के अलग-अलग इलाकों से आए हैं. इसके अलावा बूंदी ओर सवाईमाधोपुर से भी संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

By

Published : Jul 18, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 2:13 PM IST

30 नए कोरोना मरीज, 30 new corona positive
30 नए कोरोना पॉजिटिव

कोटा. जिले मेंकोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. कोटा में शनिवार को सुबह आई रिपोर्ट में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसमें 16 साल, 30 साल, 31 साल और 58 साल के पुरुष और 21 साल, 36 साल, 38 साल की महिलाएं वसुंधरा विहार बोरखेड़ा की कोरोना पॉजिटिव आई हैं.

कोटा में कोरोना ब्लास्ट

इसके साथ ही 38 साल, 40 साल, 63 और 64 साल पुरुष और 21 और 45 साल की महिलाएं पाटन पोल निवासी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. 22 और 42 साल के पुरुष जो कुन्हाड़ी निवासी हैं, कोरोना पॉजिटिव आए हैं. श्रीनाथपुरम निवासी 50 साल , 53 साल के बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित हैं. 50 साल की महिला कैथूनीपोल, 35 साल की महिला दादाबाड़ी, 27 साल के पुरुष महावीर नगर, 7 साल का बालक, 26 साल के पुरुष सुभाष नगर, 75 साल के पुरुष नयापुरा, 70 साल बुजुर्ग व्यक्ति रामचंद्रपुरा छावनी, 14 वर्षीय किशोर सरस्वती कॉलोनी, 27 वर्षीय महिला लालबुर्ज, 50 वर्षीय महिला कैथूनीपोल, एवं 47 वर्षीय पुरुष सुभाष कॉलोनी रिपीट हुआ है, जो झालावाड़ के निवासी है. इसके साथ ही एक 26 साल का मरीज पॉजिटिव आया है जो जयपुर का निवासी है.

पढ़ेंःकांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

शुक्रवार को भी दिनभर में 27 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. कोटा में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर के 961 पर पहुंच गई है. बूंदी जिले से 30 साल के पुरुष छोटा बाजार, 32 साल की महिला गणेशपुरा और 40 साल के पुरुष राजनगर सवाई माधोपुर कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

Last Updated : Jul 18, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details