कोटा. जिले मेंकोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. कोटा में शनिवार को सुबह आई रिपोर्ट में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसमें 16 साल, 30 साल, 31 साल और 58 साल के पुरुष और 21 साल, 36 साल, 38 साल की महिलाएं वसुंधरा विहार बोरखेड़ा की कोरोना पॉजिटिव आई हैं.
इसके साथ ही 38 साल, 40 साल, 63 और 64 साल पुरुष और 21 और 45 साल की महिलाएं पाटन पोल निवासी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. 22 और 42 साल के पुरुष जो कुन्हाड़ी निवासी हैं, कोरोना पॉजिटिव आए हैं. श्रीनाथपुरम निवासी 50 साल , 53 साल के बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित हैं. 50 साल की महिला कैथूनीपोल, 35 साल की महिला दादाबाड़ी, 27 साल के पुरुष महावीर नगर, 7 साल का बालक, 26 साल के पुरुष सुभाष नगर, 75 साल के पुरुष नयापुरा, 70 साल बुजुर्ग व्यक्ति रामचंद्रपुरा छावनी, 14 वर्षीय किशोर सरस्वती कॉलोनी, 27 वर्षीय महिला लालबुर्ज, 50 वर्षीय महिला कैथूनीपोल, एवं 47 वर्षीय पुरुष सुभाष कॉलोनी रिपीट हुआ है, जो झालावाड़ के निवासी है. इसके साथ ही एक 26 साल का मरीज पॉजिटिव आया है जो जयपुर का निवासी है.