कोटा.रामगंजमंडी उपखंड में इन दिनों प्रशासन शादियों पर सख्त नजर बनाए हुए हैं. बिना सूचना दिए या कोरोना गाइडलाइन में बताए संख्या से ज्यादा व्यक्ति शामिल होने पर शादी वालों के चालान काटे जा रहे हैं. शुक्रवार को लखारिया में दयाराम धाकड़ पर गाज गिरी थी. यहां 1 लाख पांच हजार का जुर्माना लगाया था. वहीं शाम को मन्याखेड़ी निवासी वंशीलाल मीणा की शादी फीकी पड़ गई.
दरअसल, मान्यखेड़ी गांव में वंशीलाल के बेटी और बेटी की शादी समारोह चल रहा था. समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए 150 के आसपास लोग मौजूद थे. सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम बालकृष्ण तिवारी और तहसीलदार भारत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. शादी समारोह में अधिक व्यक्ति पाए जाने पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया.