राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: गुड़गांव से आया युवक मिला कोरोना संक्रमित, मेवाड़ एक्सप्रेस में किया था सफर - कोटा में कोरोना मरीज

कोटा में शनिवार को कोरोना के संक्रमित 3 मरीज सामने आए हैं. जिनको मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है. जिसके साथ कोटा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 506 पहुंच गया है. इसके अलावा जिले में अब तक कोरोना से 18 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Kota Corona News, Kota Corona Patient
कोटा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

By

Published : Jun 6, 2020, 11:00 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना के संक्रमित 3 मरीज सामने आए हैं. इनमें गुड़गांव से कोटा आया 18 वर्षीय युवक भी शामिल है. इसके अलावा छावनी निवासी 45 और 47 वर्षीय दो व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनको मिलाकर कोटा का आंकड़ा 506 पहुंच गया है. वहीं कोटा में कोरोना से अब तक 18 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

कोटा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

घोड़े वाले बाबा कच्ची बस्ती निवासी 18 वर्षीय युवक फरवरी माह में गुड़गांव मजदूरी करने गया था. वहां एक बिजली ऑफिस में कार्यरत था. लॉकडाउन में कामकाज बंद होने के चलते वहीं फंस गया और मेवाड़ एक्सप्रेस के जरिए 4 जून की देर रात वह कोटा पहुंचा है. स्टेशन पर ही उसका नमूना लिया, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 47 वर्षीय ट्रांसपोर्ट का कामकाज करने वाले छावनी निवासी व्यक्ति भी संक्रमित हैं. वहीं इन्हीं के इलाके के 45 वर्षीय कपड़े की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति ही पॉजिटिव मिले हैं.

निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज मिला पॉजिटिव

बारां निवासी एक 17 वर्षीय किशोर भी कोरोना संक्रमित मिला है, जो बीते दिनों से ही झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती था. ये किशोर 11वीं का विद्यार्थी है और बारां के अंजुमन चौराहे के नजदीक रहता है. इसके परिजनों के अनुसार एक जून को अचानक इसकी तबीयत खराब हुई. जिसमें तेज सिर दर्द के साथ चक्कर आया और वह बहकी-बहकी बातें करने लगा था. इसके अलावा उसे दौरे भी पड़ने लगे थे. जिसमें वह हाथ पर फेंकने लग गया था.

पढ़ें-Corona महामारी में अधिग्रहित एंबुलेंस का किराया 200 रुपए रोज, चालक और मालिक बोले- हमारा अपमान कर रहा प्रशासन

परिजनों ने इसे बारां राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां से 2 जून की देर रात उसे कोटा रेफर कर दिया. परिजन झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उसको उपचार के लिए ले गए. जहां पर वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर भर्ती था. यहां पर लिया गया कोरोना वायरस जांच का नमूना पॉजिटिव मिला है. इसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए ही मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details