राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : RCC में काम आने वाली प्लेट बरामद कर 3 को गिरफ्तार किया...अनुमानित कीमत 10 लाख - Police action in Kota

कोटा शहर में पुलिस ने आरसीसी में काम आने वाली प्लेट बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्लेटों की कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है.

3 arrested by seizing plate used in RCC in Kota
कोटा की ताजा खबरें

By

Published : May 30, 2021, 10:17 PM IST

कोटा.शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को नयापुरा थाना पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आरसीसी में काम आने वाली प्लेट जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

कोटा शहर में निर्माणाधीन मकान से आरसीसी की लोहे की प्लेटों को अज्ञात मुल्जिम चुरा कर ले गये. इस पर गठित टीम को गुप्तचारों से सूचना की छावनी के आरके नगर में लोहे की प्लेटें 15-16 मई मध्य रात्रि में चुराई थी. जो कबाडी शारीक खान, मासूम अली ने गुमानपुरा स्तिथ अपने गोदाम व निवास स्थान पर छुपाकर रखी है.

इस सूचना पर दोनो संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लेकर आये तथा गहनता से पूछताछ की गई. तो दोनों बदमाशों ने चोरी करना स्वीकार किया. मुल्जिम शारीक खान के गोदाम विशाल मार्केट से 100 प्लेटे लोहे की व मुल्जिम मासूम अली के अपने रिहायशी मकान विशाल मार्केट से 100 प्लेटे कुल 200 प्लेटें जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये की जप्त की गई.

पढ़ें-चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

अवैध रुप से बजरी का परिवहन

कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने आज बडगांव चौकी के सामने नाकाबन्दी के दौरान बूंदी से कोटा की तरफ आ रहे ट्रक को रोककर चैक किया गया तो ट्रक में बजरी भरी हुई थी. वाहन चालक के पास बजरी परिवहन के सम्बन्ध मे ई रवन्ना / रॉयल्टी नही होना पाया जाने पर अग्रीम कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग को सूचना दी गई. खनिज विभाग द्वारा अवैध बजरी परिवहन करने वाला चालक जाकिर को गिरफ्तार किया है.

धौलपुर में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

धौलपुर जिले की दिहौली थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब तस्करी व माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब के 42 कार्टून (कुल 2016 पाउच ) के साथ एक गाड़ी को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी व माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने सूचना पर श्यामवीर हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में टीम का गठन कर नाकाबंदी कराई गई जहां नाकाबंदी के दौरान थाना क्षेत्र के धौलपुर मार्ग पर दिहोली मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान MP 07 CJ 1893 कार को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध देसी शराब के 42 कार्टून (कुल दो हजार सोलह पाउच) पाए गए.

कपासन में बाइक को किक लगाने समय हुआ फायर

कपासन में बाईक के किक लगाते समय बन्दुक से हुए फायर में एक महिला घायल हो गई. पुलिस ने लाईसेन्स घारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार कस्बा चैकी पर तैनात कास्टेबल जितेन्द्र को शनिवार रात 9 बजे सूचना मिली की मोैमिन माहेल्ला स्थित अब्बास चैक के पास एक व्यक्ति ने टोपीदार लाईसेन्सी बन्दुक से फायर कर दिया. जिस पर मौके पर पहुचे कास्टेबल गुर्जर ने देखा की मौके पर काफी लोग इक्कट्ठे हो रहे थे. जिन्होंने बताया कि मोमिन मोहल्ला निवासी मोहम्मद जुल्फकार पिता उस्मान पोड अपनी लोडेड लाईसेन्सशुदा टोपदार बन्दुक जिसे अपनी मोटर साईकल पर रख कर खेत पर जा रहा था. इसी दौरान बाइक को किक लगाते समय अचानक बन्दुक से फायर हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details