कोटा.शहर के रंगबाड़ी स्थित आनासागर टीटी B.Ed कॉलेज प्रशासन पर दितीय वर्ष की छात्राओं ने 43 छात्राओं को फेल करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर आनासागर टीटी B.Ed कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्राओं ने कोटा यूनिवर्सिटी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के निदेशक जितेंद्र चतुर्वेदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कॉलेज प्रशासन छात्राओं के प्रति ब्लैकमेल की कार्रवाई कर रहा है. छात्राओं ने बताया कि पूर्व में छात्राओं ने इंटर्नशिप समय पर करवाए जाने की मांग उठाई थी और यूनिवर्सिटी प्रशासन को कॉलेज प्रशासन की शिकायत की थी. जिसका परिणाम कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को जानबूझकर इंटरनल मार्क्स ना देकर फेल कर दिया गया.
छात्राओं ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना कि विषम परिस्थितियों में राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए महाविद्यालय में नियमित उपस्थिति दी. छात्रा निधि शर्मा ने बताया कि वह हमेशा कॉलेज में टॉपर रही है. लेकिन, इस बार कॉलेज प्रशासन ने द्वेषता पूर्ण रवैया अपनाकर फेल कर दिया. विश्वविद्यालय ने 25 जनवरी को बीएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी किया था, जिसे देखकर छात्राएं हतप्रभ रह गई. छात्राओं के मुताबिक, सैद्धांतिक परीक्षा में अच्छे अंक को प्राप्त करने के बावजूद आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं में उन्हें फेल कर दिया गया.