कोटा. शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, तो वहीं टेस्टिंग भी बढ़ाई जा रही है. मंगलवार को शहर में कोरोना के 6 मरीज नए पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद कोटा में संक्रमितों की कुल संख्या 529 हो गई है. वहीं, शहर के लिए राहत भरी खबर है कि मरीज जल्द ही ठीक होकर अपने घरों को जा रहे हैं. कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पॉजिटिव से नेगेटिव होकर मंगलवार को 29 मरीज डिस्चार्ज हुए. शहर में अभी तक 495 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
कोटाः कोरोना के 6 नए मामले, मेडिकल कॉलेज से 29 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज - kota latest hindi news
कोटा में कोरोना संक्रमण के चलते आज 6 नए केस सामने आए हैं. जिसको मिलाकर कुल पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 529 पहुच गया. वही कोविड-19 अस्पताल से 29 रोगी सही होने पर, उन्हें डिस्चार्ज किया गया.
दो बार नेगेटिव 1 मरीज पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट
कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों में दो बार जांच में नेगेटिव आए एक मरीज को पुरानी बिल्डिंग में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिसको बाद में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इसके साथ ही दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने वालों की संख्या 498 हो गई.
पढ़ें : कोटा में कांस्टेबल ने किया आत्महत्या का प्रयास, जहर खाकर की जान देने की कोशिश
कोटा में अब तक हुई 18 की मौत
कोरोनावायरस के चलते आज 6 मरीज नए पॉजिटिव पाए गए हैं इनको मिलाकर अब तक कुल 529 पर आंकड़ा पहुंच चुका है. अब तक कोटा में 18 मरीजो की मौत हो चुकी है. वहीं बारां निवासी 02 मरीजों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.