कोटा. जिले में कोविड-19 का कहर जारी है. पूरे दिन भर में 280 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज में 7 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. बीते 2 दिनों की बात की जाए तो करीब 20 व्यक्तियों की मौत को कोविड-19 के चलते कोटा के अस्पताल में हो गई है. मेडिकल कॉलेज के लिए अब से 30 मरीज पॉजिटिव आए हैं. वहीं जोधपुर डीएमआरसी लैब से जारी हुए नमूनों में 250 के आसपास पॉजिटिव के आए हैं.
जिन लोगों की मौत हुई है. उनमें महात्मा गांधी कॉलोनी माला फाटक निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी कोविड-19 के चलते हुई है. जिन्हें 23 अगस्त को भर्ती करवाया गया था. शक्ति नगर निवासी 75 वर्षीय महिला की मौत भी कोविड-19 से हुई है. यह अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी. शिवपुरा निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. उन्होंने भी बुधवार सुबह दम तोड़ दिया.
इसी तरह से महावीर नगर निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग भी वेंटिलेटर सपोर्ट करते उनकी भी मौत हुई है. वही विज्ञान नगर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी कोरोनावायरस तय हुई है. मरने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही मंगलवार रात को एमबीएस अस्पताल में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हुई थी। यह विज्ञान नगर निवासी महिला है. जिनके शव को नए अस्पताल में शिफ्ट किया था बुधवार को यह पॉजिटिव आई है.