राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : IG के प्रयास लाए रंग...जिले में 72, संभाग में 274 शादियां हुई स्थगित - Kota Division Corona Guideline

कोटा आईजी रविदत्त गौड़ के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान मई में होने वाली शादियों को स्थगित करने की प्रयास रंग लाए हैं. संभाग में 274 शादियां स्थगित की गई. जिले में 72 शादियां स्थगित की गई हैं.

Kota division marriage postponed
संभाग में 274 शादियां हुई स्थगित

By

Published : May 8, 2021, 10:00 PM IST

कोटा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. नई गाइडलाइन के लिए कोटा संभाग आएगी रविदत्त गौड़ ने पहले से ही तैयारियों में जुट गए. उन्होंने बीट कांस्टेबलों की बैठक लेकर मई माह में होने वाली शादियों के स्थगित करने के लिए सभी को निर्देश दिए.

इसके चलते कोटा संभाग आईजी रविदत्त गौड़ के प्रयास रंग लाने लगे हैं. संभागीय स्तरीय बनाई गई टीम द्वारा परिवार जनों को समझाइश कर 272 शादियां स्थगित की हैं. कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में 72 शादियों पर स्थगित की समझाइश कर कार्रवाई की गई.

इन जिलों में हुई शादियां स्थगित

आईजी रविदत्त गौड़ के दिए निर्देश पर संभाग में कोटा शहर में 7 शादियां कैंसिल करवाई. वहीं कोटा ग्रामीण में 64 शादियों को स्थगित की कार्यवाही की गई. बूंदी जिले में 82 शादियां, बारां जिले में 10 शादियां और सबसे ज्यादा झालावाड़ जिले में 90 शादियों को मई माह में नहीं करने के लिए की कार्रवाई की गई. साथ ही इलाकों में हो रही शादियों को स्थगित करने की संगत की भी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786

कोरोना महामारी के दौरान पुलिस कार्मिकों द्वारा समझाइश करने पर कोटा ग्रामीण क्षेत्र मैं लोगो ने 72 शादियों को स्थगित किया है. साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा 45 नए नाके भी ग्रामीण थानों की सीमा पर लगाये जायेंगे.

कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन की सख्ती के साथ लोगों को पालना करवाई जा रही है. साथ ही लोगों को मई माह में शादियां नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि दो दिन में कोटा ग्रामीण पुलिस कार्मिकों की समझाईस पर 72 शादियों को परिवार जनों ने स्थगित किया है. साथ ही संपूर्ण लोक डाउन की पालना कराने के लिए ग्रामीण इलाकों में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए 45 नए चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details