राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना का कहर, 260 नए मामले...इलाज के दौरान 5 मरीजों की मौत - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोटा जिले में गुरुवार को 260 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार के दौरान 5 मरीजों की मौत भी हुई है. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कोटा से केवल एक ही मौत दर्शायी गई है, जिन लोगों की अस्पताल में मौत हुई है.

Corona death in Kota, Corona in Kota
कोरोना से 260 नए संक्रमित मिले

By

Published : Nov 26, 2020, 9:24 PM IST

कोटा.जिले में कोविड- 19 का असर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरवार को 260 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार के दौरान 5 मरीजों की मौत भी हुई है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कोटा से केवल एक ही मौत दर्शायी गई है.

जिन लोगों की अस्पताल में मौत हुई है. उनमें लाडपुरा निवासी 58 वर्षीय महिला, रामगंजमंडी निवासी 60 वर्षीय व स्टेशन क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय वृद्ध शामिल है. इसके अलावा बारां जिले निवासी 34 और 57 वर्षीय दो व्यक्तियों की भी मौत हुई है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में केवल एक ही व्यक्ति की मौत दर्शायी गई है. इसके अलावा पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा को भी एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें परिजन अस्पताल लेकर आए थे. उसके बाद चिकित्सकों ने उनके छाती का सिटी स्कैन करवाया था, जिसमें फेफड़ों में इन्फेक्शन मिला है.

ऑनलाइन मिल रही अस्पतालों में खाली बेडों की जानकारी...

जिला प्रशासन ने ऑनलाइन एक वेब पेज तैयार कर दिया है, जिसके जरिए कोविड-19 मरीजों के लिए उपचार से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति यह पता लगा सकता है कि कौन से अस्पताल में कितने बेड कोविड-19 मरीज के लिए रिजर्व हैं और उनमें से कितने बेड खाली हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू, ऑक्सीजन बेड और अन्य सभी जानकारियां इसमें दी गई हैं. इस वेबसाइट को कुछ घंटों के अंतराल में अपडेट किया जाता है, ताकि खाली और भरे बेड की जानकारी भी अपडेट हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details