कोटा.शहर के सीएडी ग्राउंड में वैश्य महासभा का अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. इस सम्मेलन में 25 हजार समाज बंधुओं ने पॉलिथीन उपयोग में नहीं लेने की शपथ ली. अन्नकूट महोत्सव में भगवान श्री राम की मोहक झांकी सजाई गई और इसके साथ ही रोबोट द्वारा लोगों का स्वागत किया गया.
वैश्य महासभा का अन्नकूट महोत्सव में राम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इसके साथ ही सम्मेलन को प्लास्टिक मुक्त रखा गया. अन्नकूट महोत्सव में करीब 25 हजार लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लेने की शपथ ली. महोत्सव में रोबोट द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष की पत्नी अमिता बिरला ने कहा कि आपने मुझे नहीं बुलाया अपितु लोकसभा अध्यक्ष को बुलाया है. इसलिए वे, लोकसभा अध्यक्ष की ओर से अर्धांगिनी के रूप में सम्मान स्वीकार करते हैं और उन्होंने बताया कि वैश्य समाज हमेशा देश के हित में अग्रणी रहा है.