कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण के एक साथ 23 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक जूस सेंटर पर जूस पीनेवाले 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जूस दुकान मालिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले दिनों इन सभी की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे.
जिले में कोरोना वायरस के केसों में शुक्रवार को भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. यहां एक साथ 23 मामले सामने आए हैं, जिससे विस्फोट जैसी स्थिति बनी है. बीते 5 दिनों में 53 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं, अब तक कोटा में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 91 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 16,387 पर
बता दें कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज शुक्रवार को चौपाटी स्थित जूस सेंटर की दुकान पर लिए गए नमूनों में से सामने आए हैं. इनमें 9 लोग वे हैं जो कि जूस सेंटर पर बीते दिनों जूस पीने आए थे. जूस की दुकान संचालक के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने यहां से सैंपलिंग की थी. इसके अलावा रायपुर, कैथून, संजय गांधी नगर और छावनी नगर निगम कॉलोनी से भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
ज्वेलर के परिवार भी निकले पॉजिटिव...