कोटा.जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पहले जहां केवल कोटा शहर से पॉजिटिव आ रहे थे वहीं यह संक्रमण अब कस्बों में पहुंच चुका है और अब गांवों में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को सुल्तानपुर एरिया के बड़ौद से 23 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से अधिकांश लोग एक ही परिवार के हैं. साथ ही एक ही एरिया में निवास करते हैं.
अब गांवों में भी पहुंचा कोरोना संक्रमण इनमें 10 साल की बच्ची से लेकर 52 साल की महिला तक संक्रमित मिली हैं. मंगलवार को मिले 82 कोविड-19 पॉजिटिव को मिलाकर कोटा का आंकड़ा 3700 के पार पहुंच चुका है. वहीं, अब तक 66 लोगों की मौत भी कोविड-19 के चलते हुई है.
पढ़ें-राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1287 नए केस, 16 की मौत
पिस्टल लेकर घूम रहा आरोपी मिला पॉजिटिव...
शहर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल के साथ एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जो विज्ञान नगर थाना इलाके के संजय नगर पुनर्वास योजना का निवासी है. उसके पास से एक अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. साथ ही उसकी कोरोना जांच भी करवाई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव निकला है. उद्योग नगर थाने में उसके संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों के कोरोना चपेट में आने की आशंका है.
कोटा में 1900 एक्टिव केस...
कोटा में कोविड-19 संक्रमण के मामले बीते दिनों बढ़ गए थे, जिसके बाद लगातार पॉजिटिव सामने आ रहे थे. जिले में जहां पर अभी 1900 एक्टिव केस हैं. इनमें 81 मरीजों को कोविड केयर सेंटर आलिया में भर्ती किया गया है. साथ ही अस्पताल में भी 147 मरीज भर्ती है. वहीं, बचे हुए सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.