कोटा.सार्वजनिक निर्माण विभाग (Kota PWD) को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा है. कोटा संभाग में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन 3737 सड़कें हैं, जो कि 12823 किलोमीटर लंबी है. इनमें से 1602 सड़कों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में देखा जाए तो करीब 30 फीसदी सड़कों को नुकसान हो गया है. कुल 2194 करोड़ रुपए की सड़कें पानी में बह गई.
हाड़ौती संभाग में चले बारिश के भीषण दौर के बाद प्रदेश में सड़कें और पुलियाएं तबाह हो गई हैं. इसके चलते सार्वजनिक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा है. संभाग में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन 3737 सड़कें हैं, जो कि 12823 किलोमीटर लंबी है. इनमें से 1602 सड़कों को नुकसान पहुंचा है, जो कि 3656 किलोमीटर लंबी है. ऐसे में देखा जाए तो करीब 30 फीसदी सड़कों को नुकसान हो गया है. इन सड़कों की कीमत की बात की जाए तो यह 2194 करोड़ रुपए की थी, जो कि पानी में लगभग बह गई है. इनमें से कई सड़कों पर आवागमन अभी बाधित है.
यह भी पढ़ें.कोटाः इटावा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुआ नुकसान, आंकलन करने पहुंचा 3 सदस्य दल...विधायक भी साथ
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेश कुमार बैरवा का कहना है कि करीब लगातार 15 दिनों तक बारिश हुई है. उसके चलते सड़कों और पुलियाओं को नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी पूरा अगस्त का महीना बाकी है. हाड़ौती में सितंबर महीने तक बारिश होती है. ऐसे में प्रारंभिक रूप में सड़कों का खराबा बढ़ सकता है. क्योंकि अभी भी सर्वे लगातार पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर कर रहे हैं. सड़कों को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया हुआ है. जिससे आवागमन में लोगों को असुविधा नहीं हो.
बजट का टोटा कैसे होगी मरम्मत
खराब हुई हजारों किमी सड़कों से आवागमन को तत्काल रूप से शुरू करने के लिए करीब 20 करोड़ रुपए की आवश्यकता है. इसके अलावा इन सड़कों की मरम्मत के लिए भी 211 करोड़ों रुपए की जरूरत है. हालांकि, सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास पहले ही पैसों का टोटा है. ऐसे में इन सड़कों की मरम्मत किस तरह होगी, यह भी एक बड़ा सवाल उभर कर आ रहा है. सार्वजनिक निर्माण विभाग को पूरे संभाग में ही बारिश के बाद मरम्मत के लिए 30 से 40 करोड़ रुपए का बजट आवंटित होता है, जो कि 17 डिवीजन में बांटा जाता है. ऐसे में 1 जिले के हिस्से में महज 7 से 8 करोड़ रुपए ही मिल पाते हैं. जबकि सड़कों और पुलों को हुए नुकसान के लिए उन्हें 50 करोड़ से ज्यादा की राशि चाहिए.