राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में 4 महीने में कोरोना से 21 गर्भवती महिलाओं की मौत - कोटा में कोरोना केस

कोटा में कोरोना की दूसरी लहर गर्भवती महिलाओं पर कहर बनकर टूटी है. पिछले 4 महीनों में कोरोना से 21 गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है.

corona death in kota,  pregnant woman death in corona
कोटा में कोरोना से गर्भवती महिलाओं की मौत

By

Published : May 21, 2021, 7:25 PM IST

कोटा.राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है. पहली लहर में जहां बुजुर्गों की मौतें हो रही थी तो दूसरी लहर में युवा और महिलाएं ज्यादा संक्रमित हो रही हैं. गर्भवती महिलाओं पर भी कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. कोटा के मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में पिछले 4 माह में 21 गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है. और जिन महिलाओं की डिलीवरी हुई उनके बच्चे संक्रमित पैदा हुए हैं.

पढे़ं: लोगों की जिंदगी से खेल रहा कोटा हार्ट इंस्टिट्यूट, फिर लगा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 17 गर्भवती महिलाओं की और जेके लोन अस्पताल में 4 गर्भवती महिलाओं की मौत हुई है. पिछले 4 महीनों के दौरान दोनों अस्पतालों में 290 गर्भवती महिलाएं भर्ती हुई हैं. जेके लोन अस्पताल में मई में ही कोविड वार्ड शुरू किया गया है. जहां पर नॉर्मल महिलाओं को ही रखा जा रहा है. क्रिटिकल महिलाओं को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

कोटा में कोरोना से गर्भवती महिलाओं की मौत

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि नए अस्पताल में संचालित गायनी वार्ड के कोविड लेबर रूम में इस वक्त 16 महिलाएं एडमिट हैं. इनमें से कुछ सामान्य ऑक्सीजन फ्लो पर हैं तो कुछ बाइपेप पर हैं. डॉक्टर सुशील ने बताया की बेड पर मॉनिटर लगा दिए हैं और यहां हाई फ्लो ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. अब महिलाओं को दूसरे आईसीयू में तभी शिफ्ट कर रहे हैं जब उसे वेंटिलेटर पर लेना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details