राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona ने कोटा में फिर लगाई छलांग...3 दिन में सामने आए 21 नए केस, 2 की मौत - कोरोना के नए मामले आए सामने

कोटा में मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में सैंपल कलेक्शन किए. जिनमें से 10 लोग बुधवार सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं. बता दें कि गोविंद नगर और शॉपिंग सेंटर में पहली बार कोरोना वायरस मरीज मिले हैं.

kota news, rajasthan news, hindi news
कोटा में कोरोना के नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 24, 2020, 1:36 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर स्पीड पकड़ ली है. मंगलवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में से सैंपल कलेक्शन किए थे. जिनमें से 10 लोग बुधवार सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं. इनमें महावीर नगर, कोटडी, गोविंद नगर, आरकेपुरम, शॉपिंग सेंटर, भीमगंजमंडी, डडवाड़ा और रंगपुर रोड निवासी हैं. इनमें से गोविंद नगर और शॉपिंग सेंटर में पहली बार कोरोना वायरस मरीज मिले हैं. हालांकि, बचे हुए इलाके से पहले भी मरीज सामने आ चुके हैं.

कोटा में कोरोना के नए मामले आए सामने

जिले में अब तक 576 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 21 लोगों की मौत भी हुई है. बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में 17 साल के किशोर, 19 साल के युवक और 27 साल की महिला कोटडी एरिया से संक्रमित मिली है. इसके अलावा 29 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं गोविंद नगर से 30 वर्षीय महिला और आरकेपुरम से 65 वर्षीय वृद्धा भी संक्रमित मिली है. शॉपिंग सेंटर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, भीमगंजमंडी निवासी 36 वर्षीय पुरुष और रंगपुर रोड निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित मिले हैं. डडवाड़ा एरिया से 10 वर्षीय बच्चा भी कोरोना की चपेट में आया है.

यह भी पढे़ं :राजस्थान में Corona के 182 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 15,809 पर...अब तक 372 की मौत

3 दिन में आए 21 मरीज सामने, 2 की मौत...

पिछले पूरे सप्ताह में एक दो मरीज ही कोरोना के सामने आ रहे थे, लेकिन 3 दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बता दें कि पिछले तीन दिनों में कोटा में 21 मरीज सामने आए हैं. इनमें सोमवार को 8, मंगलवार को 3 और बुधवार को 10 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं, इन 3 दिनों में 2 लोगों की मौत भी उपचार के दौरान हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details