कोटा.जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर स्पीड पकड़ ली है. मंगलवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में से सैंपल कलेक्शन किए थे. जिनमें से 10 लोग बुधवार सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं. इनमें महावीर नगर, कोटडी, गोविंद नगर, आरकेपुरम, शॉपिंग सेंटर, भीमगंजमंडी, डडवाड़ा और रंगपुर रोड निवासी हैं. इनमें से गोविंद नगर और शॉपिंग सेंटर में पहली बार कोरोना वायरस मरीज मिले हैं. हालांकि, बचे हुए इलाके से पहले भी मरीज सामने आ चुके हैं.
जिले में अब तक 576 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 21 लोगों की मौत भी हुई है. बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में 17 साल के किशोर, 19 साल के युवक और 27 साल की महिला कोटडी एरिया से संक्रमित मिली है. इसके अलावा 29 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं गोविंद नगर से 30 वर्षीय महिला और आरकेपुरम से 65 वर्षीय वृद्धा भी संक्रमित मिली है. शॉपिंग सेंटर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, भीमगंजमंडी निवासी 36 वर्षीय पुरुष और रंगपुर रोड निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित मिले हैं. डडवाड़ा एरिया से 10 वर्षीय बच्चा भी कोरोना की चपेट में आया है.