कोटा.कोविड 19 से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान देशभर में शुरू हो रहा है. कोटा जिले में भी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा. इसके लिए कोरोना वैक्शीन की डोज शाम को कोटा पहुंच गई. वैक्शीन लेकर पहुंचने वाले कर्मचारियों का मौके पर स्वागत किया गया. वैक्शीन को जिला स्टोर में रखवाया गया है.
कोटा का स्वास्थ्य विभाग बेसब्री से वैक्शीन का दिनभर इंतजार करता रहा. जैसे ही वैक्सीन वैन कोटा पहुंची लोगों ने खुशी जताई. वैक्शीन को लेकर पहुंचने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया. कोटा के लिए 20,220 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज जारी की गई है.
कोटा जिले को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड अलॉट की गई थी. ऐसे में एक वैक्सीन की वाइल से 10 डोज बनते हैं. जबकि कोटा जिले में प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 12 सेंटर निर्धारित कर दिए गए हैं. इसमें से 540 वैक्सीन आर्मी को भी दी जाएगी. वहीं 6 जगह पर टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा. वैक्सीन लेने गई टीम में शहर पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों को भेजा है जो हथियार के साथ लैस हैं और एस्कॉर्ट करते हुए वैक्सीन को कोटा ला रही है.